New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/07/MunnuurlhVcCK5z8vtpK.jpg)
Nirhua-Monalsia Bhojpuri Song
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Nirhua-Monalsia Bhojpuri Song
Nirhua-Monalsia Romance: आज के दौर में केवल हिंदी गाने ही फेमस नहीं रह गए हैं. लोग पंजाबी, हरियाणी से लेकर भोजपुरी गाना सुनना भी पसंद करते हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आए दिन भोजपुरी गाने ट्रेंड होते रहते हैं. इन दिनों दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ (Nirhua)और एक्ट्रेस मोनालीसा (Monalisa) का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में दोनों के बीच की केमिस्ट्री इतनी ज्यादा सिजलिंग है कि लोग वीडियो को बार-बार देख रहे हैं, और ये गाना सोशल मीडिया पर खूब गर्दा उड़ा रहा है.
ये गाना ‘हिली पलंग के पलाई’ (Hili Palang Ke Play) निरहुआ और मोनालिसा की सुपरहिट भोजपुरी एल्बम 'राजा बाबू' (Raja Babu) का है. इसमें दोनों के डांस, रोमांस और सिजलिंग केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. गाने में मोनालिसा का जबरदस्त बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है. इसके अलावा गाने में दोनों के बीच कई किसिंग सीन भी देखने को मिल रहे हैं. यही वजह है कि काफी पुराना गाना होने के बावजूद भी इसे लोग आए दिन देख रहे हैं और ये ट्रेंड हो रहा है.
‘हिली पलंग के पलाई’ गाने की बात करे तो इसे कल्पना और छोटे बाबा ने गाया है. वहीं, गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. अब तक इस वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वैसे तो भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ की जोड़ी फैंस को आम्रपाली दुबे के साथ पसंद आती है. लेकिन मोनालिसा के साथ उनका रोमांस देख फैंसस उन्हें भोजपुरी का रोमांस किंग कहने लगे. बता दें, मोनालिस अब भोडपुरी इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी हैं और हिंदी टीवी शोज में नजर आती है.
ये भी पढ़ें- हनीमून की रात पवन सिंह-मोनालिसा ने किया ऐसा रोमांस, देखकर फैंस में मची खलबली