शी चिनफिंग ने राष्ट्रपति के आदेश पर हस्ताक्षर किए
3 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी का मातृशक्ति को बड़ा तोहफा, उत्तराखंड को जल्द मिलेगी पहली 'महिला नीति'
ली छ्यांग ने राज्य परिषद की कार्यकारी बैठक की अध्यक्षता की
झारखंड : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत रामगढ़ के बंद कोयला खदान में हो रहा मछली पालन
'मेट्रो... इन दिनों' की टीम ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में मचाया धमाल
छत्तीसगढ़ : 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' ने गरियाबंद की महिलाओं की बदल दी जिंदगी
नई आईओसी अध्यक्ष किर्स्टी कोवेंट्री नवंबर में चीन की यात्रा करेंगी
Iran Nuclear Program: 2002 का खुलासा और 2025 का युद्ध-अधूरी महत्वाकांक्षा या रणनीतिक छल?

सुहागरात का ये वीडियो उड़ा रहा गर्दा, निरहुआ-आम्रपाली का Bedroom रोमांस देख मची खलबली

Nirahua-Amrapali dubey viral video: निरहुआ और आम्रपाली दुबे के सुहागरात सीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है. वीडियो में दोनों रोमांस की सारी हदें पार करते हुए नजर आ रहे हैं.

Nirahua-Amrapali dubey viral video: निरहुआ और आम्रपाली दुबे के सुहागरात सीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है. वीडियो में दोनों रोमांस की सारी हदें पार करते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-12-28T203608.489

निरहुआ-आम्रपाली के बीच दिखा गजब का रोमांस

Nirahua-Amrapali dubey viral video: निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं. इन दोनों की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की मशहूर जोड़ियो में से एक है. यही वजह कि दोनों के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें दोनों के बीच की केमेस्ट्री देख लोग अपना होश खो बैठते हैं. इसी बीच अब हाल ही में निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोगों की रातों की नींद उड़ रही है. ये वीडियो मदहोश कर देने वाली है. 

Advertisment

निरहुआ-आम्रपाली के बीच दिखा गजब का रोमांस

निरहुआ और आम्रपाली दुबे के इस हिट रोमांटिक गाने का नाम है 'कटोरे कटोरे' जो तहलका मचाता नजर आ रहा है. गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देख कुंवारे लड़कों का दिल मचल रहा है. आखिर ये वीडियो है ही इतना बोल्ड, जिसमें दोनों रोमांस की हदें पार करते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में दोनों का किसिंग सीन देखकर तो कोई भी मदहोश हो जाएगा. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ठंड में तापमान बढ़ा रहा है. 

वीडियो उड़ा रहा गर्दा

ये वीडियो सुहागरात के सीन का है, जिसमें आम्रपाली दुबे पिंक और ऑरेंज कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गाने के वीडियो में देखा जा सकता है कि घायल होने के बाद निरहुआ आम्रपाली दुबे के पास आते हैं और एक्ट्रेस उन्हें दवा लगाती हैं. दोनों के बीच कुछ रोमांटिक पल आते हैं और फिर गाना शुरू होता है. बता दें कि यह गाना 2017 में रिलीज हुआ था. लेकिन आज भी ये सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है. 

ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर बीच सड़क पर करवा रही थीं फोटोशूट, तभी साइकिल पर आ रहे एक शख्स ने कर दी ये हरकत

Entertainment News in Hindi Nirahua latest entertainment news Bhojpuri bhojpuri news Bhojpuri news songs aamrapali and nirahua films Amrapali Dubey Bhojpuri Songs bhojpuri news in hindi
      
Advertisment