/newsnation/media/media_files/2024/12/28/XI4aRpqeIIxZW7F4qoly.jpg)
निरहुआ-आम्रपाली के बीच दिखा गजब का रोमांस
Nirahua-Amrapali dubey viral video: निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं. इन दोनों की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की मशहूर जोड़ियो में से एक है. यही वजह कि दोनों के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें दोनों के बीच की केमेस्ट्री देख लोग अपना होश खो बैठते हैं. इसी बीच अब हाल ही में निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोगों की रातों की नींद उड़ रही है. ये वीडियो मदहोश कर देने वाली है.
निरहुआ-आम्रपाली के बीच दिखा गजब का रोमांस
निरहुआ और आम्रपाली दुबे के इस हिट रोमांटिक गाने का नाम है 'कटोरे कटोरे' जो तहलका मचाता नजर आ रहा है. गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देख कुंवारे लड़कों का दिल मचल रहा है. आखिर ये वीडियो है ही इतना बोल्ड, जिसमें दोनों रोमांस की हदें पार करते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में दोनों का किसिंग सीन देखकर तो कोई भी मदहोश हो जाएगा. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ठंड में तापमान बढ़ा रहा है.
वीडियो उड़ा रहा गर्दा
ये वीडियो सुहागरात के सीन का है, जिसमें आम्रपाली दुबे पिंक और ऑरेंज कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गाने के वीडियो में देखा जा सकता है कि घायल होने के बाद निरहुआ आम्रपाली दुबे के पास आते हैं और एक्ट्रेस उन्हें दवा लगाती हैं. दोनों के बीच कुछ रोमांटिक पल आते हैं और फिर गाना शुरू होता है. बता दें कि यह गाना 2017 में रिलीज हुआ था. लेकिन आज भी ये सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है.
ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर बीच सड़क पर करवा रही थीं फोटोशूट, तभी साइकिल पर आ रहे एक शख्स ने कर दी ये हरकत