करिश्मा कपूर के साथ बीच सड़क पर हुआ कुछ ऐसा, शर्म से लाल हो गईं एक्ट्रेस

Karishma kapoor viral photos: करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और पोस्ट शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं. इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एक शख्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

Karishma kapoor viral photos: करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और पोस्ट शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं. इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एक शख्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-28-Dec-2024-06-18-PM-8772

सूट में खूब जची करिश्मा

Karishma kapoor viral photos: करिश्मा कपूर 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस हुआ करती थीं. वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी  खूबसूरती और डांस के लिए मशहूर रही हैं. हालांकि इस उम्र में भी करिश्मा अपनी खूबसूरती और स्टाइल की वजह से चर्चा में छाई रहती हैं. 50 की उम्र में भी करिश्मा की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है. इसका सबूत एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर भी देती रहती है. करिश्मी आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लोगों के होश उड़ाती नजर आती हैं. 

Advertisment

सूट में खूब जची करिश्मा

MixCollage-28-Dec-2024-06-17-PM-5285

इसी बीच अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह कमाल की खूबसूरत दिख रही हैं. इन तस्वीरों में करिश्मा ऑफ व्हाइट कलर के लाॅन्ग सूट में अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल चुराती हुई नजर आ रही हैं. करिश्मा का ये ट्रेडिशनल लुक लोगों का दिल चुरा रहा है. 

चांद सी हसीन बन चुराया लोगों का दिल

MixCollage-28-Dec-2024-06-17-PM-9153

इस लुक को पूरा करने के लिए करिश्मा ने माथे पर छोटी सी बिंदी, कानों में छोटे झूमके और हाथों में कंगन पहनकर पूरे किए हैं. वहीं खुले हुए बालों के साथ करिश्मा इस लुक में चांद सी हसीन दिख रही हैं. करिश्मा को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. लोग उनकी हालिया तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 

शख्स से की ऐसी हरकत

MixCollage-28-Dec-2024-06-18-PM-5241

वहीं एक तस्वीर में करिश्मा के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल, करिश्मा अपना ये फोटोशूट सड़क के किनारे करवा रही होती हैं. तभी बीच में अचानक साइकिल पर एक शख्स आ जाता है, जो करिश्मा को देखता हुआ नजर आता है. शख्स की इस हरकरत को देखकर करिश्मा शर्म से लाल हो जाती हैं. हालांकि करिश्मा इस दौरान हंसती हुई बेहद खूबसूरत दिखीं. करिश्मा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 

ये भी पढ़ें- बेटे की चाहत में राजेश खन्ना ने छोटी बेटी से लिया ऐसा बदला, अपनी ही औदाल को अपनाने में लग गए 5 महीने

 

Entertainment News in Hindi Viral Photos latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज karishma kapoor Karishma Kapoor photo bollywood latest news in hindi
      
Advertisment