/newsnation/media/media_files/2024/12/28/cnrXjibWfgrWym83NqX8.jpg)
सूट में खूब जची करिश्मा
Karishma kapoor viral photos: करिश्मा कपूर 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस हुआ करती थीं. वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और डांस के लिए मशहूर रही हैं. हालांकि इस उम्र में भी करिश्मा अपनी खूबसूरती और स्टाइल की वजह से चर्चा में छाई रहती हैं. 50 की उम्र में भी करिश्मा की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है. इसका सबूत एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर भी देती रहती है. करिश्मी आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लोगों के होश उड़ाती नजर आती हैं.
सूट में खूब जची करिश्मा
इसी बीच अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह कमाल की खूबसूरत दिख रही हैं. इन तस्वीरों में करिश्मा ऑफ व्हाइट कलर के लाॅन्ग सूट में अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल चुराती हुई नजर आ रही हैं. करिश्मा का ये ट्रेडिशनल लुक लोगों का दिल चुरा रहा है.
चांद सी हसीन बन चुराया लोगों का दिल
इस लुक को पूरा करने के लिए करिश्मा ने माथे पर छोटी सी बिंदी, कानों में छोटे झूमके और हाथों में कंगन पहनकर पूरे किए हैं. वहीं खुले हुए बालों के साथ करिश्मा इस लुक में चांद सी हसीन दिख रही हैं. करिश्मा को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. लोग उनकी हालिया तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
शख्स से की ऐसी हरकत
वहीं एक तस्वीर में करिश्मा के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल, करिश्मा अपना ये फोटोशूट सड़क के किनारे करवा रही होती हैं. तभी बीच में अचानक साइकिल पर एक शख्स आ जाता है, जो करिश्मा को देखता हुआ नजर आता है. शख्स की इस हरकरत को देखकर करिश्मा शर्म से लाल हो जाती हैं. हालांकि करिश्मा इस दौरान हंसती हुई बेहद खूबसूरत दिखीं. करिश्मा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
ये भी पढ़ें- बेटे की चाहत में राजेश खन्ना ने छोटी बेटी से लिया ऐसा बदला, अपनी ही औदाल को अपनाने में लग गए 5 महीने