अराध्या को लेकर निमरत कौर ने कही ऐसी बात, अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या का जिक्र कर बोलती कर दी बंद

Nimrat Kaur on Aaradhya Bachchan: एक्ट्रेस निमरत कौर ने आराध्या को लेकर कहा था कि अभिषेक उसका ध्यान भटका देते होंगे. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा?

Nimrat Kaur on Aaradhya Bachchan: एक्ट्रेस निमरत कौर ने आराध्या को लेकर कहा था कि अभिषेक उसका ध्यान भटका देते होंगे. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा?

author-image
Sezal Thakur
New Update
aaradhya b

Nimrat Kaur on Aaradhya Bachchan

Nimrat Kaur on Aaradhya Bachchan: पिछले काफी समय से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)  के तलाक को लेकर खूब अफवाह फलाई जा रही है. हालांकि अभी तक इस कपल ने इस मामले में कोई रिएक्शन नहीं दिया है. भले ही कितनी भी खबरे क्यों ना उड़े लेकिन ये कपल एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और ख्याल भी रखते हैं, कपल अपनी बेटी का भी ध्यान रखते नडर आते हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस निमरत कौर ने आराध्या को लेकर कहा था कि अभिषेक उसका ध्यान भटका देते होंगे. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisment

आराध्या को लेकर निमरत ने कही ये बात

दरअसल, हुआ ये था कि दशवीं फिल्म के प्रमोशन करने के लिए अभिषेक बच्चन और निमरत कौर (Nimrat Kaur) कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. यहां जब एक्टर से सवाल किया गया कि क्या वो अपनी बेटी आराध्या को होमवर्क करने में मदद करते हैं. तो  निमरत ने इसका जवाब देते हुए कहा- ''मुझे लगता है कि आप उसका ध्यान भटका देंगे'. फिर अभिषेक ने कहा कि- उन्होंने एक-दो बार ट्राई किया था. लेकिन फिर एक्टर ने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा था कि वो  एक शानदार मां हैं. 

अभिषेक ने ऐश को कहा थैंक्यू

वहीं अभिषेक ने ऐश्वर्या को लेकर कहा कि उनका आराध्या के लिए  समर्पण धन्यवाद के लायक है. बात दें, कपल की तलाक की खबरें काफी समय से चल रही है. इस बीच एक्टर का नाम मिरत कौर से भी जोड़ां गया. वहीं खबर सामने आई थी कि इस मामेल में बच्चन परिवार लीगल एक्शन ले सकता है. बता दें कि, अभिषेक और ऐश्वर्या ने  साल 2007 में शादी की थी और 2011 में बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) का जन्म हुआ था. 

ये भी पढ़ें- माथे पर टीका, गले में माला पहने भक्ति में डूबीं जाह्नवी कपूर, हैदराबाद के इस मंदिर में की महापूजा

Abhishek Bachchan Aaradhya Bachchan Nimrat kaur Actress Aishwarya Rai
      
Advertisment