New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/08/eE4xCu5YTmEY9CLK0MrI.jpg)
Janhvi Kapoor
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की देवताओं में गहरी श्रद्धा है वो अक्सर तिरुपति मंदिर दर्शन के लिए जाती रहती हैं. एक्ट्रेस की कई फोटोज और वीडियो भी सामने आते हैं. एक्ट्रेस ने भी कई बार इस बात का जिक्र किया है कि वो बालाजी जी की भक्त है. वहीं एक्ट्रेस ने उज्जैन महाकाल और केदारनाथ के भी दर्शन किए हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस हनुमान मंदिर (Janhvi Kapoor Hanuman Mandir) में पूजा करती नजर आई हैं. अब एक्ट्रेस कि ये भक्ति सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.
दरअसल, जान्हवी कपूर इन दिनों हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आरसी 16’ की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ राम चरण भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ऐसे में शूटिंग के बीच समय निकालकर एक्ट्रेस हैदराबाद में अंजनेय स्वामी मंदिर पहुंचे और हनुमान भक्ति में डूबी नजर आई. एक्ट्रेस ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की, जिसकी फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में एक्ट्रेस फर्श पर बैठी हैं और एक महिला ने उन्हें माला पहनाई. एक्ट्रेस के साथ एक बच्ची भी बैठी है. फिर सामने दो खड़े पूजारी मंत्रों का जाप करते हैं और एक्ट्रेस को आशीर्वाद देते हैं.
#Bollywood star Janhvi Kapoor recently visited Hyderabad’s Sri Anjaneya Swamy Temple in Madhuranagar to perform a special pooja. #JanhviKapoor #Hyderabad #TempleVisit pic.twitter.com/vA79oov2qc
— Glint Insights Media (@GlintInsights) November 7, 2024
इस दौरान जान्हवी कपूर ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आई. उन्होंने गले में माला और टीका भी लगाया था, वहीं उनका नो मेकअप लुक भी दिखा. एक्ट्रेस की जो फोटो सामने आई है, उसमें वो मंदिर के पुजारी के साथ पोज देती दिखीं. बता दें, जान्हवी ने बताया था कि उनकी मां श्री देवी पूजा-पाठ और भक्ति में गहरी आस्था रखती थी, उन्हीं कि वजह से वो भी इन सब चीजों को मानती है. वहीं, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म उलझ में देखा गया था.
#JanhviKapoor visited the Anjaneya Swamy temple in Ameerpet today pic.twitter.com/MUFh1xqkNv
— Suresh PRO (@SureshPRO_) November 7, 2024
ये भी पढ़ें- सीढ़ियों पर बुरी तरह फिसले विजय देवरकोंडा, एक दम से हो गए सन्न , Video हो रहा वायरल