'बकवास के लिए टाइम नहीं है', निमरत कौर ने अभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

Nimrat Kaur On Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों पर अब निमरत कौर ने चुप्पी तोड़ी है. चलिए हम आपको बताते हैं इस पर एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?

Nimrat Kaur On Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों पर अब निमरत कौर ने चुप्पी तोड़ी है. चलिए हम आपको बताते हैं इस पर एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Nimrat Kaur breaks silence on affair news with Abhishek Bachchan know details

Nimrat Kaur breaks silence on affair news with Abhishek Bachchan

Nimrat Kaur On Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वहीं पिछले कुछ समय से उनका नाम बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ा जा रहा है, जिसके बाद अब आखिरकार अफेयर की खबरों पर निमरत कौर ने चुप्पी थोड़ी है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला? 

निमरत ने कही ये बात 

Advertisment

आपको बता दें कि निमरत कौर हाल ही में एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां उन्होंने इन चर्चाओं को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा, 'ऐसी बातें फैलाने वालों पर मुझे दया आती है. मेरे पास इस बकवास के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है.' एक्ट्रेस ने ये भी साफ किया कि वो अपनी जिंदगी को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हैं और बकवास बातों पर ध्यान नहीं देतीं.

'मैं सोशल मीडिया के लिए मुंबई नहीं आई थी'

निमरत ने कहा, 'जब मैं मुंबई आई थी, तब स्मार्टफोन भी नहीं थे, सोशल मीडिया का तो कोई नामोनिशान नहीं था. मैं यहां काम करने और खुद को साबित करने आई थी, ना कि सोशल मीडिया पर दिखने के लिए.' इसके साथ ही ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए निमरत ने कहा, 'लोगों के पास बहुत खाली वक्त है, लेकिन मुझे उन पर दया आती है. साथ ही उनकी फैमिली के लिए भी दुख होता है. मेरी ज़िंदगी में अभी बहुत कुछ करना बाकी है, इसलिए ऐसी बातों के लिए मेरे पास समय नहीं है.'

‘दसवीं’ से जुड़ी थी अफवाहों की शुरुआत

आपको बता दें कि निमरत और अभिषेक ने साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘दसवीं’ में साथ काम किया था. तभी से दोनों के अफेयर की चर्चाएं शुरू हुई थीं. कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया गया था कि अभिषेक, निमरत के लिए ऐश्वर्या राय से तलाक लेने वाले हैं. हालांकि, अभिषेक और ऐश्वर्या ने साथ में पब्लिक अपीयरेंस देकर इन खबरों को सिरे से खारिज किया था.

ये भी पढ़ें: Emraan Hashmi की पत्नी को नहीं पसंद थे फिल्मों में उनके इंटीमेट सीन्स, एक्टर ने खुद किया था रिवील

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Abhishek Bachchan Nimrat kaur Nimrat Kaur Reacts To Abhishek Bachchan Dating Rumours Nimrat Kaur On Abhishek Bachchan
Advertisment