'मैं शादी और बच्चे नहीं कर सकता', Ranveer Allahbadia की एक्स गर्लफ्रेंड ने शेयर किया चैट का स्क्रीनशॉट

Nikki Sharma Exposes Ex Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया की एक्स निक्की शर्मा ने एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Nikki Sharma Exposes Ex Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया की एक्स निक्की शर्मा ने एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Nikki Sharma Exposes Ex boyfriend Ranveer Allahbadia she shares chat screenshot

Nikki Sharma Exposes Ex Ranveer Allahbadia

Nikki Sharma Exposes Ex Ranveer Allahbadia: पॉपुलर यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया (BeerBiceps) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. दिवाली 2025 के मौके पर उन्होंने एक खास सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया, जिसमें कुछ एआई जनरेटेड फोटोज ने फैंस का ध्यान खींचा है. इन तस्वीरों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्होंने अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. हालांकि, रणवीर की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Advertisment

जुही भट्ट के साथ नाम जुड़ने की चर्चा

रणवीर द्वारा शेयर की गई फोटोज में कुछ तस्वीरें एआई के जरिए बनाई गई हैं, जिनमें एक कपल को दिवाली मनाते हुए दिखाया गया है. इन तस्वीरों में एक लड़की को रंगोली बनाते हुए देखा जा सकता है, जिसे लेकर फैंस का मानना है कि वो जुही भट्ट हैं. कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें रणवीर के घर की हैं और जुही उनके साथ दिवाली सेलिब्रेट कर रही थीं.

हालांकि ये तस्वीरें वास्तविक नहीं बल्कि एआई जनरेटेड हैं, लेकिन इनकी रियल फोटोज से समानता की वजह से सोशल मीडिया पर रणवीर और जुही के रिश्ते को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

एक्स गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा की पोस्ट ने बढ़ाई हलचल

इस बीच रणवीर की एक्स-गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने और भी ज्यादा सुर्खियां बटोर ली हैं. रणवीर की दिवाली पोस्ट के तुरंत बाद निक्की ने एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें बिना किसी का नाम लिए एक शख्स के व्यवहार पर तंज कसा गया है. चैट में लिखा था, 'मैं सदमे में हूं, हमेशा दिखावा करना… वो कुछ महीनों के लिए अच्छा रहेगा और फिर कहेगा, मुझे ट्रॉमा है. मैं शादी और बच्चे नहीं कर सकता.' हालांकि निक्की ने इसमें किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स इसे सीधे रणवीर इलाहाबादिया से जोड़ रहे हैं. निक्की की इस पोस्ट को कई यूजर्स ने एक 'पोल-खोल' करार दिया है.

ddf

क्या बोले फैंस?

ऐसे में रणवीर की पोस्ट और निक्की की प्रतिक्रिया पर फैंस के बीच बहस छिड़ गई है. कुछ यूज़र्स जहां रणवीर को सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कई लोगों का मानना है कि अगर चैट का इशारा उन्हीं की ओर है, तो यह उनकी व्यक्तिगत छवि को प्रभावित कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Chitrangada Singh अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने दी तबीयत खराब होने की जानकारी

मनोरंजन की खबरें Entertainment News in Hindi latest entertainment news ranveer allahbadia controversy ranveer allahbadia girlfriend ranveer allahbadia Nikki Sharma Exposes Ex Ranveer Allahbadia
Advertisment