/newsnation/media/media_files/2025/10/22/chitrangada-singh-shares-post-from-hospital-actress-shares-health-news-on-social-media-2025-10-22-12-42-52.jpg)
Chitrangada Singh Shares Post From Hospital
Chitrangada Singh Shares Post From Hospital: बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है. अस्पताल के बिस्तर से शेयर की गई उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो इलाज के दौरान हॉस्पिटल में नजर आ रही हैं. चलिए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
चित्रांगदा ने शेयर की तस्वीर
आपको बता दें कि चित्रांगदा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल से एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई हैं और उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'जल्द ही खरगोश की तरह दौड़ने लगूंगी.' हालांकि उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने की वजह का खुलासा नहीं किया है. ऐसे में फैंस उनकी इस पोस्ट पर चिंता जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं कर रहे हैं.
आखिरी बार ‘हाउसफुल 5’ में आई थी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो, चित्रांगदा सिंह को हाल ही में मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, फरदीन खान, जॉनी लीवर और अन्य कई सितारे नजर आए थे. वहीं ‘हाउसफुल 5’ खास इसलिए भी रही क्योंकि इसके दो क्लाइमैक्स बनाए गए थे, जो दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आए.
जल्द सलमान खान के साथ आएंगी नजर
चित्रांगदा सिंह बहुत जल्द सलमान खान के साथ अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगी. ये फिल्म भारत-चीन सीमा पर हुए वास्तविक संघर्ष पर आधारित है. एक इंटरव्यू में चित्रांगदा ने कहा था, 'यह बहादुरी और साहस की कहानी है. एक सैनिक परिवार से होने के नाते, इस फिल्म से जुड़ना मेरे लिए एक व्यक्तिगत अनुभव है.'
वहीं उन्होंने ये भी बताया कि ये फिल्म उन भूली-बिसरी और कम जानी-पहचानी कहानियों को सामने लाएगी, जिन पर अब तक ज़्यादा बात नहीं हुई है. इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में लद्दाख में हुई है, जबकि मुंबई शेड्यूल जल्द शुरू होने वाला है. फिलहाल फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि चित्रांगदा सिंह जल्द स्वस्थ होकर फिर से अपने काम पर लौटें और हमें उनकी शानदार परफॉर्मेंस दोबारा देखने को मिले.
ये भी पढ़ें: 'गुलशन कुमार की हत्या का मास्टरमाइंड था नदीम', कैसेट किंग की मौत को लेकर वकील का सनसनीखेज दावा