/newsnation/media/media_files/2025/10/22/gulshan-kumar-murder-reveals-public-prosecutor-sensational-claim-said-nadeem-was-mastermind-of-casse-2025-10-22-12-04-19.jpg)
Gulshan Kumar Murder Reveals
Gulshan Kumar Murder Reveals: 1997 में जब टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, तब पूरा बॉलीवुड हैरान रह गया था. इस सनसनीखेज वारदात ने फिल्म इंडस्ट्री और अंडरवर्ल्ड के बीच के रिश्तों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए थे. हत्या की जांच के दौरान म्यूज़िक कंपोजर जोड़ी नदीम-श्रवण के नदीम सैफी का नाम सामने आया. उन पर इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगा. इसके कुछ ही समय बाद नदीम भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए और फिर लंबे समय तक वहीं रहे.
ऐसे में अब इस मामले को लेकर मशहूर सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि नदीम सैफी ही गुलशन कुमार की हत्या का 'मास्टरमाइंड' था. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
'इसलिए वह भारत नहीं लौट रहा'
आपको बता दें कि इंटरव्यू में उज्ज्वल निकम ने कहा, 'हां, वह (नदीम) इसमें शामिल था. इसीलिए वो भारत वापस नहीं आ रहा. अगर वो निर्दोष होता, तो मुकदमे का सामना क्यों नहीं करता?' उन्होंने ये भी बताया कि जब भारत सरकार ने नदीम को ब्रिटेन से लाने की कोशिश की, तो उन्होंने खुद उससे बातचीत की थी. 'उसने कहा था कि वो भारत लौटना चाहता है. मैंने उसे कहा जरूर आओ और ट्रायल का सामना करो. लेकिन वो आज तक नहीं आया.'
हत्या की वजह क्या थी?
गुलशन कुमार की हत्या के पीछे की वजह पर बात करते हुए उज्ज्वल निकम ने कहा कि ये सिर्फ अंडरवर्ल्ड से जुड़ा मामला नहीं था, बल्कि इंडस्ट्री में चल रही प्रतिस्पर्धा भी इसकी एक वजह हो सकती है. 'अनुराधा पौडवाल गुलशन कुमार की पसंदीदा सिंगर थीं. वहीं अलका याग्निक, नदीम-श्रवण के करीब थीं. पुलिस का मानना है कि इसी रंजिश के चलते नदीम ने दुबई में बैठकर साजिश रची.'
नदीम का दावा- 'मैं बेगुनाह हूं'
गुलशन कुमार की हत्या के बाद भी कई फिल्म निर्माता नदीम के साथ काम करते रहे. वहीं नदीम लगातार अपनी बेगुनाही का दावा करता रहा, लेकिन अब तक भारत नहीं लौटा है. भारत सरकार ने ब्रिटेन में नदीम के प्रत्यर्पण की कोशिश भी की थी, लेकिन सबूतों के अभाव में ब्रिटिश कोर्ट ने उसे भारत भेजने से इंकार कर दिया था. बाद में वो दुबई चला गया, और अब वहीं रह रहा है.
ये भी पढ़ें: बिना शादी के मांग भरती है ये एक्ट्रेस, अब 39 की उम्र में बनेगी दुल्हन, बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us