क्या है 'बेबी डांस स्लोली स्लोली'? जो प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के दिमाग से नहीं निकल रहा

Nick Jonas Viral Video: प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के दिमाग से एक गाना नहीं निकल रहा है. वो हर 5 सेकेंड में इसे गुनगुना रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन सा है वो गाना.

Nick Jonas Viral Video: प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के दिमाग से एक गाना नहीं निकल रहा है. वो हर 5 सेकेंड में इसे गुनगुना रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन सा है वो गाना.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Nick-Priyanka

Nick-Priyanka Photograph: (Nick Jonas (Instagram))

 प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस को इंडियन कल्चर बहुत पसंद है. जब से निक की देसी गर्ल संग शादी हुई है वो हिंदी फिल्में और गाने भी सुनते है. पिछले कुछ दिनों से तो निक को सोशल मीडिया पर हिंदी गानों पर रील बनाते देखा जा रहा है. अब निक जोनस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो 'बेबी डांस स्लोली स्लोली' (Baby Dance Slowly Slowly) में झूमते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि इस गाने को प्रियंका चोपड़ा ने ही गाया है. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

Advertisment

क्या है 'बेबी डांस स्लोली स्लोली'? 

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा को नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’(The Graet Indian Kapil Sharma Show) सीजन 4 के पहले एपिसोड में देखा गया था. शो के दौरान एक्ट्रेस  ने सुनील ग्रोवर के साथ मिलकर एक गाना गाया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसी गाने का नाम   'बेबी डांस स्लोली स्लोली' जिसमें लोग जमकर रील बना रहे हैं. वहीं, उसी गाने पर प्रियंका के पति निक जोनस भी झूमते नजर आए. निक ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा के गाने को एन्जॉय करते दिख रहे हैं. वीडियो में प्रियंका भी उनके साथ नजर आ रही हैं.

इन हिंदी गाने पर किया डांस

इससे पहले निक जोनस को कई बॉलीवुड गानों पर डांस करते देखा गया था. जिनमें प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान का गाना 'मुझसे शादी करोगी', जीनत अमान का गाना 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए' और रणवीर सिंह की धुरंधर का गाना शरारत शामिल है. इन गानों पर निक अपने भाईयों के साथ डांस और मस्ती करते दिखें थे. बता दें, प्रियंका और निक इन दिनों वेकेशन पर गए हुए हैं, जहां से वो ढेर सारी फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा के पति निक भी हुए 'Dhurandhar' के फैन, इस गाने पर जोनस ब्रदर्स के साथ जमकर किया डांस

Priyanka Chopra nick jonas
Advertisment