प्रियंका चोपड़ा के पति निक भी हुए 'Dhurandhar' के फैन, इस गाने पर जोनस ब्रदर्स के साथ जमकर किया डांस

Nick Jonas Dance Dhurandhar Song: धुरंधर की फिल्म से लेकर इसके गाने भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. अब देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी धुरंधर के गाने पर थिरकते नजर आए.

Nick Jonas Dance Dhurandhar Song: धुरंधर की फिल्म से लेकर इसके गाने भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. अब देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी धुरंधर के गाने पर थिरकते नजर आए.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Nick Jonas

Nick Jonas Photograph: (Jio Studios/ Nick Jonas Instagram)

Nick Jonas Dance Dhurandhar Song: आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की फिल्म धुरंधर इस समय सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है. फिल्म की कहानी, इसके दमदार कैरेक्टर्स और कलाकारों की एक्टिंग ने लोगों का दिल ऐसे जीत लिया है कि कमाई के मामले में ये दुनियाभर में 700 करोड़ का आंकाड़ा पार कर चुकी है. दूसरी तरफ फिल्म के गाने भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर हर कोई इन पर रील बना रहा है. अब देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी धुरंधर के गाने पर थिरकते नजर आए.

Advertisment

धुरंधर के किस गाने पर थिरके निक

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति और फेमस अमेरिकी सिंगर और म्यूजिशियन निक जोनस ने भी ‘धुरंधर’ के गाने पर डांस किया है. लेकिन ये अक्षय खन्ना वाला वायरल गाना FA9LA नहीं है. बल्कि निक  ‘धुरंधर’ के गाने ‘शरारत’ (Shararat) पर डांस करते नजर आए. निक के साथ इस दौरान उन्हेंन भाईयों ने भी डांस किया. वीडियो में निक जोनस वही स्टेप करते दिखे जो वो अक्सर बॉलीवुड गानों पर करते हैं, खास बात ये है कि हर बार  सेम स्टेप्स करने के बावजूद भी निक लाइमलाइट लूट लेते हैं. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

गाने मे दो एक्ट्रेसेस ने मचाया धमाल

धुरंधर में 'शरारत' नाम का आइटम गाना तब आता है जब रणवीर सिंह के किरदार 'हमजा' और सारा अर्जुन के किरदार की शादी हो रही होती है. इस गाने में टीवी की दो एक्ट्रेस आयशा खान और क्रिस्टल डी'सूज़ा जमकर थिरकती नजर आईं. दोनों की अदाएं और डांस मूव्स ने लोगों का दिल जीत लिया. वहीं, इस गाने को आवाज जैस्मीन सैंडलस ने दी और इसे  शाश्वत सचदेव ने कंपोज किया है. बता दें, फिल्म सिनेमाघरों में तो धमाल मचा ही रही है, इसके अलावा फिल्म के गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. धुरंधर ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है और इसके साउंडट्रैक के सभी गाने Spotify ग्लोबल टॉप 200 में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- Dhurandhar BO Collection Day 14: ‘धुरंधर’ की तूफानी रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर जारी, दो हफ्ते में 700 करोड़ पार

Priyanka Chopra nick jonas akshaye khanna shararat dhurandhar
Advertisment