बोल्ड बाला निया शर्मा ने बताई प्राइवेट पार्ट को टाइट रखने की दवाई, भड़के लोग बोले- नीचता की हदें...

निया शर्मा अक्सर अपने बोल्ड कपड़ों और फैशन के लिए ट्रोल होती रहती हैं. हाल में उन्होंने अपने लिए एक नई मुसीबत मोल ले ली और वैजाइना टाइट करने वाली टैबलेट का प्रचार कर दिया.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Nia Sharma troll

Nia Sharma Trolling: टीवी की बोल्ड बाला निया शर्मा एक बार फिर विवाद में हैं. उन्होंने अपनी एक नई हरकत से सबके होश उड़ा दिए हैं. अपने बोल्ड फैशन से सुर्खियां बटोरने वाली निया ने हाल में एक ऐसा विज्ञापन शेयर कर दिया जिसपर लोग बुरी तरह भड़क गए हैं. लोगों ने एक्ट्रेस को ये तक याद दिला दिया कि ये 2024 है और आप महिलाओं को कई सदियों पीछे धकेल रही हैं. हॉट लुक्स की वजह से ट्रोल होने वाली निया के एक वीडियो पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisment

निया ने ऐसा क्या किया?
निया शर्मा ने एक विज्ञापन शेयर किया है जिसमें वह महिलाओं के प्राइवेट पार्ट को टाइट रखने की दवाई का प्रचार कर रही हैं. ये वैजाइना टाइट करने वाली टैबलेट हैं जिनके लिए अभिनेत्री ने अपनी इमेज खराब करने का पूरा रिस्क लिया है. निया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन शेयर कर लिखा, "कभी-कभी, जीवन में सही फिटिंग की तलाश करना ही सब कुछ होता है. चाहे वह आपका पसंदीदा पहनावा हो या कुछ और अंतरंग, हम आपके लिए सब कुछ लेकर आए हैं. परफेक्ट 'टाइट' का अनुभव करें."

निया के वीडियो पर मचा बवाल
भले निया शर्मा की प्रमोशनल वीडियो जेनिटल पार्ट्स हाईजीन से जुड़ी है. अधिकतर महिलाओं बढ़ती उम्र में अपने प्राइवेट पार्ट को टाइट रखने के लिए दवाई अपनाती हैं, लेकिन निया के विज्ञापन वीडियो को सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना झेलनी पड़ी रही है. लोगों ने उनपर महिलाओं के खिलाफ रुढ़िवादी सोच को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं.

निया आपने नीचता की हदें पार कर दीं
वीडियो देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे घटिया, सस्ती पब्लिसिटी, नीचता से जोड़कर देखा. एक यूजर ने लिखा, "शर्म आनी चाहिए...मैं तुरंत अनफ़ॉलो कर रहा हूं. गलत सूचना, निया जिस मॉडर्न कल्चर को सपोर्ट कर रही हैं वह देश की अधिकतर महिलाओं के खिलाफ है."

एक यूजर ने लिखा, "यह बहुत ही घटिया है निया, आपके कमर के नीचे के कपड़ों से भी कम. आपने नीचता की सारी हदें पार कर दी हैं. इस विज्ञापन के लिए आपको जो पैसे मिले इस पहले से ही खराब समाज में 100-1000 महिलाओं को और भी असुरक्षित बनाने के लायक होंगे."

एक यूजर ने लिखा, "भयानक! यह 2024 है और फिर भी यह अवैज्ञानिक बकवास बेची जा रही है. पहले वैजाइना को गोरा करने वाली क्रीम और अब यह. आपको सेलिब्रिटी होकर ऐसी झूठी चीजों का प्रचार नहीं करना चाहिए."

ये भी पढ़ें- अब पहले पति पर फूटा Tv एक्ट्रेस दलजीत का गुस्सा, वो एक मैसेज नहीं करता, कैसा बाप है?

ये भी पढ़ें- Surbhi Jyoti Wedding: जंगलों में शादी करने जा रही हैं Tv की नागिन सुरभि ज्योति, वेडिंग वेन्यू वायरल

 

actress nia sharma nia sharma hot nia sharma hot dress Nia Sharma Bold Photos TV News latest Tv news निया शर्मा hot nia sharma Nia Sharma
      
Advertisment