कभी काटा एडल्ट केक तो कभी लड़की को किया KISS, कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन है ये टीवी एक्ट्रेस

TV Actress: हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो अपनी बोल्डनेस और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं, उनसे जुड़े विवादों के बारे में-

TV Actress: हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो अपनी बोल्डनेस और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं, उनसे जुड़े विवादों के बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Nia Sharma

Nia Sharma Photograph: (Nia Sharma Instagram)

TV Actress: टीवी की ये एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के लिए तो फेमस हैं ही लेकिन इससे भी ज्यादा ये इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस की वजह से चर्चा में रहती हैं. वह हमेशा ही किसी न किसी कारण से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और कभी-कभी उनका ये नेचर उनकी ट्रोलिंग का कारण बन जाता है. अगर आप अभी तक नहीं समझ पाए कि हम किसकी बात कर रहे हैं, तो बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि निया शर्मा हैं, जो 17 सितंबर को अपना 35वां जन्मदिन (Nia Sharma Birthday) बना रही हैं. इस मौके पर हम आपको निया के कई बार ऐसे विवादों के बारे में बताएंगे, जिसके कारण उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था. 

सरेआम दोस्त को किया किस

Advertisment

निया शर्मा ने 'एक हजारों में मेरी बहना है', जमाई राजा, 'नागिन' जैसे शोज में काम किया है. इसके अलावा वो रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी से लेकर झलक दिखलाजा भी कर चुकी हैं. इन सबके बीच निया कई विवादों का भी हिस्सा रही है. एक्ट्रेस उस समय चर्चा में आई थी, जब उन्होंने अपनी फीमेल दोस्त के लिप पर किस कर दिया था. निया इंडस्ट्री में कई लोगों से अच्छे रिश्ते रखती हैं, जिनमें से एक उनकी दोस्ता  रिहाना पंडित भी है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने  ‘जमाई राजा’ में काम किया था. एक बार एक इवेंट के दौरान मीडिया के सामने ही निया ने रिहाना के  होठों पर किस कर दिया था.  जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया और लैस्बियन का भी टैग मिला. निया ने कहा था कि इसमें क्या बड़ी बात है?

बर्थडे पर काटा एडल्ट केक

वहीं, साल 2020 में निया शर्मा ने अपने बर्थडे पर कुछ ऐसा किया था कि उन्हें काफी ट्रोल किया गया. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर एक वल्गर केक (Nia Sharma Birthday Cake) काटा था. इस केक पर प्राइवेट पार्ट बना हुआ था और एक्ट्रेस ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. जिसके बाद लोग भड़क उठे थे और निया को खरी-खोटी सुना रहे थे. इस बर्थडे केक की वजह से निया  को आज भी काफी ट्रोल किया जाता है. वहीं, एक्ट्रेस को आए दिन उनके बोल्ड लुक्स और रिवीलिंग कपड़ों के लिए भी लोग ट्रोल करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- कौन हैं रचित सिंह? जिसे बताया जा रहा एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का मंगेतर, दोनों की फोटो हो रही वायरल

ये भी पढ़ें- धनश्री को देख पवन सिंह को आई एक्स गर्लफ्रेंड की याद, लोगों ने अक्षरा सिंह की तरफ किया इशारा

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Nia Sharma in Social Media Nia Sharma Instagram Nia Sharma Bold Photos Nia sharma birthday Nia Sharma
Advertisment