News Nation के कैमरे में कैद हुई बॉलीवुड की सबसे रंगीन होली, मुंबई में सितारों ने किया जबरदस्त सेलिब्रेशन

Bollywood Holi 2025: मुंबई में इस बार की होली में दिखा फिल्मी सितारों का रंगीन अंदाज, न्यूज नेशन के मुंबई संवाददाता पंकज मिश्रा ने कैमरे में कैद की बॉलीवुड की ग्लैमरस होली पार्टी. सितारों ने दिल खोलकर सेलिब्रेट किया त्योहार

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Bollywood Holi 2025 Image

न्यूज नेशन के मुंबई संवाददाता पंकज मिश्रा ने कैमरे में कैद की बॉलीवुड की ग्लैमरस होली पार्टी Photograph: (News Nation)

Bollywood Holi 2025: मुंबई में इस बार की होली बेहद खास रही. फिल्मी सितारों की होली पार्टी ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. हमारे चैनल के संवाददाता पंकज मिश्रा ने इस रंगीन माहौल को बेहद शानदार अंदाज में पेश किया. कैमरे की नजर से जब बॉलीवुड सितारों की मस्ती सामने आई तो मानो पूरा माहौल ही फिल्मी हो गया.

Advertisment

फिल्मी सितारों का अनोखा जश्न

इस पार्टी में कई फिल्मी सितारे (Bollywood Celebrities) पहुंचे थे. हर किसी ने अपने अंदाज में रंग खेला और एक-दूसरे को गुलाल लगाया. पारंपरिक सफेद कपड़ों में रंग-बिरंगे चेहरों की झलक जब कैमरे में कैद हुई तो नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगा.

हमारे कैमरे की खास पकड़ - हर पल को बनाया यादगार

होली की इस पार्टी में जोश और मस्ती हर कोने में नजर आई. हमारे चैनल के कैमरे ने एक-एक पल को बारीकी से कैप्चर किया. चाहे वो रंग उड़ते चेहरे हों या ढोल की थाप पर थिरकते सितारे. हर फ्रेम ने त्योहार की खुशी को महसूस करवाया.

सितारों की मस्ती देख फैंस हुए दीवाने

जब ये वीडियोज और झलकियां सोशल मीडिया पर पहुंचीं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लोग अपने पसंदीदा कलाकारों (Favourite Stars) को रंगों में सराबोर देखकर झूम उठे. यूजर्स ने कमेंट में लिखा - 'इससे रंगीन होली कभी नहीं देखी.' और 'बॉलीवुड की असली होली.'

ये भी पढ़ें: Holi 2025: कियारा-सिद्धार्थ से लेकर वरुण धवन तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं मनाई रंगों की होली

हर साल होता है इंतजार - लेकिन इस बार कुछ खास था

मुंबई की होली पार्टी हर साल चर्चा में रहती है लेकिन इस बार की बात ही अलग थी. हमारे कैमरे ने जो एक्सक्लूसिव कवरेज दिया, वह लोगों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ गया. कैमरे की नजर से दिखी ये होली अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने मनाई रंगों वाली होली, परिवार संग शेयर किए खूबसूरत पल

Bollywood Holi Big Exclusive on News Nation latest entertainment news Holi 2025 news-nation मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment