Bollywood Holi 2025: मुंबई में इस बार की होली बेहद खास रही. फिल्मी सितारों की होली पार्टी ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. हमारे चैनल के संवाददाता पंकज मिश्रा ने इस रंगीन माहौल को बेहद शानदार अंदाज में पेश किया. कैमरे की नजर से जब बॉलीवुड सितारों की मस्ती सामने आई तो मानो पूरा माहौल ही फिल्मी हो गया.
फिल्मी सितारों का अनोखा जश्न
इस पार्टी में कई फिल्मी सितारे (Bollywood Celebrities) पहुंचे थे. हर किसी ने अपने अंदाज में रंग खेला और एक-दूसरे को गुलाल लगाया. पारंपरिक सफेद कपड़ों में रंग-बिरंगे चेहरों की झलक जब कैमरे में कैद हुई तो नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगा.
हमारे कैमरे की खास पकड़ - हर पल को बनाया यादगार
होली की इस पार्टी में जोश और मस्ती हर कोने में नजर आई. हमारे चैनल के कैमरे ने एक-एक पल को बारीकी से कैप्चर किया. चाहे वो रंग उड़ते चेहरे हों या ढोल की थाप पर थिरकते सितारे. हर फ्रेम ने त्योहार की खुशी को महसूस करवाया.
सितारों की मस्ती देख फैंस हुए दीवाने
जब ये वीडियोज और झलकियां सोशल मीडिया पर पहुंचीं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लोग अपने पसंदीदा कलाकारों (Favourite Stars) को रंगों में सराबोर देखकर झूम उठे. यूजर्स ने कमेंट में लिखा - 'इससे रंगीन होली कभी नहीं देखी.' और 'बॉलीवुड की असली होली.'
ये भी पढ़ें: Holi 2025: कियारा-सिद्धार्थ से लेकर वरुण धवन तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं मनाई रंगों की होली
हर साल होता है इंतजार - लेकिन इस बार कुछ खास था
मुंबई की होली पार्टी हर साल चर्चा में रहती है लेकिन इस बार की बात ही अलग थी. हमारे कैमरे ने जो एक्सक्लूसिव कवरेज दिया, वह लोगों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ गया. कैमरे की नजर से दिखी ये होली अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने मनाई रंगों वाली होली, परिवार संग शेयर किए खूबसूरत पल