New Year 2026: विराट-अनुष्का ने टैटू, तो दीपिका ने बनाया मोदक, सेलेब्स ने इस अंदाज में फैंस को दी नए साल की बधाई

New Year 2026: सेलेब्स ने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी है. जानते हैं, कौन सा स्टार कैसे नए साल का स्वागत कर रहा है और अपने फैंस के लिए क्या कह रहा है.

New Year 2026: सेलेब्स ने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी है. जानते हैं, कौन सा स्टार कैसे नए साल का स्वागत कर रहा है और अपने फैंस के लिए क्या कह रहा है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
New Year 2026

New Year 2026 Photograph: (vikaskhannagroup/virat kohli)

New Year 2026: नए साल का आगाज हो गया है और  दुनियाभर में लोग अलग-अलग तरीके से जश्न मना रहे हैं. नए साल को लेकर एकदम जोश का माहौल है और हर कोई चाहता है कि उसका आने वाला साल धमाकेदार रहे. ऐसे में दुनियाभर में लोग पार्टी कर रहे, घूम रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड सितारे भी धूमधाम से नए साल का जश्न मना रहे हैं. सेलेब्स ने अपने फैंस को भी नए साल की शुभकामनाएं दी है. तो चलिए जानते हैं, कौन सा स्टार कैसे नए साल का स्वागत कर रहा है और अपने फैंस के लिए क्या कह रहा है. 

Advertisment

अनुष्का-विराट ने बनवाया टैटू

नए साल का स्वागत अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेहद ही खास अंदाज में किया. क्रिकेटर ने एक्ट्रेस संग एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों के चेहरे पर टैटू बना नजर आया. इस फोटो को शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन में लिखा- 'अपने जीवन की रोशनी के साथ 2026 में कदम रख रहा हूं.' 

हेमा मालिनी ने दी शुभकामनाएं

दिगग्ज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने नए साल के मौके पर अपने फैंस को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा है, 'मेरे सभी प्रिय शुभचिंतकों और मित्रों को: दिल से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, जो सुखमय, स्वस्थ और शांति एवं समृद्धि से परिपूर्ण हो.'

दीपिका पादुकोण ने बनाया मोदक

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने न्यूयॉर्क में नए साल का स्वागत किया. इस दौरान कपल शेफ विकास खन्ना केरेस्टोरेंट में गए जहां, एक्ट्रेस ने मोदक बनाकर नया साल मनाया. विकास खन्ना ने नए साल का स्वागत किया फैंस को बधाई भी दी. साथ ही धुरंधर की सेक्सेस को भी सेलिब्रट किया.

अनुपम खेर ने दिया लाइफ लेसन

नए साल के मैके पर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने फैंस को साल 2026 के लिए लाइफ लेसन दिया है. एक्टर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'हर गुजरा हुआ साल कुछ न कुछ सीखा कर जाता है और जो सीख हमें मिलती है! अगर हम उसे नये साल में लागू करें तो अच्छा होगा भी और शायद लगेगा भी तो मैंने जो 2025 में सीखा, इसे मैं 2026 मैं अपनी जिंदगी में लागू करना चाहूंगा. 

ये भी पढ़ें- New Year 2026: अजय देवगन ने लिया न्यू ईयर रेजोल्यूशन, नए साल में अपनी इन आदतों को छोड़ देंगे एक्टर

happy new year New Year 2026
Advertisment