New OTT Releases: इस महीने कई नई सीरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं जो सिनेमा लवर्स के लिए किसी सरप्राइज से काम नहीं हैं, हालांकि कुछ को रिलीज होने में अभी थोड़ा वक्त है पर सोशल मीडिया पर ये जबरदस्त ट्रेंड कर रहीं है. आइए जानते है कौन कौन है इस लिस्ट में शामिल..
नादानियां
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च को रिलीज होगी जिससे सैफ अली खान के साहबजादे अपना डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म की कहानी के जरिए दिल्ली की एक अमीर लड़की की कहानी बताई गई है, जो मिडिल क्लास लड़के को अपने ब्वॉयफ्रेंड के रूप में सोसाइटी को रेप्रेज़ेंट करती है.
गेमचेंजर
मेगास्टार रामचरण की ये एक्शन थ्रिलर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 7 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी ने काम किया है जिसे शंकर ने डायरेक्ट किया था.
रेखाचित्रम
फिल्म 'रेखाचित्रम' एक मलयालम क्राइम थ्रिलर है जिसकी कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है. आसिफ अली, अनस्वरा राजन और ममूटी स्टारर ये थ्रिलर 7 मार्च को सोनीलिव पर दिखाई जाएगी. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.5 है, जो मलयालम की एक और थ्रिलर 'दृश्यम' से ज्यादा है.
दुपहिया
परिवार के साथ घर पर वीकेंड एन्जॉय करना चाहते हैं, तो 'दुपहिया' एक बेहतरीन शो साबित हो सकता है. यह एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसकी कहानी धड़कपुर नाम के काल्पनिक गांव पर आधारित है. ये सीरीज 7 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी जिसे देखकर लग रहा है कि फैंस को दोबारा से 'पंचायत' वाला फील मिलने वाला है.
व्हेन लाइफ गिव्स यू टेंजरीन्स
ये सीरीज एक कोरियाई ड्रामा है जिसका फैंस काफी लंबे वक्त से रिलीज का इंतजार कर रहे थे. यह सीरीज 7 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी जिसमें 28 मार्च तक हर शुक्रवार को इसके 4 एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
इंग्लिश विंग्लिश से क्वीन तक, बॉलीवुड की वो फिल्म्स जिन्होंने किया महिलाओं को इंस्पायर, कौन से ओटीटी पर है अवेलेबल