इंग्लिश विंग्लिश से क्वीन तक, बॉलीवुड की वो फिल्म्स जिन्होंने किया महिलाओं को इंस्पायर, कौन से ओटीटी पर है अवेलेबल

इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आप कई शानदार फिल्में ओटीटी पर देख सकते हैं जिन्होनें ना सिर्फ महिलाओं को प्रेरित किया बल्कि एक नए और शानदार कंटेंट को भी पहचान दिलाई थी.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
file

Image Credit: Social Media

International Womens Day 2025: 8 मार्च को हम सब अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने वाले हैं, देश के कोने-कोने में महिलाओं का आदर सम्मान किया जाएगा. इसी अवसर पर हम आपके लिए लाए है बॉलीवुड के गलियारों से निकली कुछ चुनिंदा फिल्में जिन्होंने महिलाओं के सम्मान में शानदार कंटेंट ओरिएंटेड फिल्में पेश की है और अब एक क्लासिक के रूप में जानी जाती हैं.

Advertisment

लापता लेडीज

'लापता लेडीज' किरण राव के डायरेक्शन में बनी एक हार्ड -हिटिंग फिल्म है जिसे कॉमेडी-ड्रामा के साथ बनाया गया है. इस फिल्म की कहानी आधारित है 2 अलग-अलग औरतों की जिंदगी पर जो ना चाहते हुए भी एक दूसरे से जुड़ जाती हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है. 

क्वीन

कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' एक सिंपल सी लड़की की कहानी है जो अपनी शादी टूटने के ट्रॉमा से खुद बाहर निकलती है और अकेली ट्रिप पर जाकर खुद से प्यार करना सीखती है. इस फिल्म ने कंगना रनौत को अलग अभिनेत्री के रूप में पहचान दिलाई थी और ऑडियंस ने आज इसे कल्ट क्लासिक का स्टेटस दे दिया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.

गंगूबाई काठियावाड़ी

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाडी' भले बॉक्स - ऑफिस पर उतनी कमाई ना कर पायी हो पर ऑडियंस और क्रिटिक ने बहुत सराहां था. आलिया भट्ट ने इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता था जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

इंग्लिश विंग्लिश

इस फिल्म में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने एक हाउसवाइफ महिला का किरदार निभाया है जो आज भी याद किया जाता है. फिल्म में श्रीदेवी अपने परिवार में सम्मान पाने के लिए काफी कोशिश करती है जिसके लिए वो इंग्लिश भी सीखना शुरू कर देती हैं. ये फिल्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है.

मदर इंडिया

इस फिल्म की कहानी आधारित है राधा नाम की औरत पर जो एक गरीब ग्रामीण परिवार से है और अपने दो बेटों को पालने के लिए तमाम बाधाओं से लड़ती है जिसे फिल्म में बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है. हिंदी सिनेमा की इस कल्ट क्लासिक फिल्म को आप यूट्यूब या प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

राजी

आलिया भट्ट स्टारर फिल्म राजी प्राइम वीडियो पर मौजूद है. यह फिल्म भारत की जासूस पर आधारित है, जो कि पाकिस्तान जाती है. इस फिल्म की कहानी रियल लाइफ इंसिडेंट पर बेस्ड थी जिसका जिक्र हरिंदर सिक्का की किताब कालिंग सहमत में बखूबी ढंग से किया गया है. 

ये भी पढ़ें:

International Womens Day Celebration International Women's Day 2025 International Womens Day Bollywood bollywood films on women
      
Advertisment