/newsnation/media/media_files/2025/04/08/AdMXs2qfGtPHeW2PJZVn.jpg)
राज कपूर को इस अंदाज में देख चौंके फैंस
Raj kapoor viral photo: सिनेमा के इतिहास में सबसे महान और सबसे प्रभावशाली अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं में से एक राज कपूर आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. राज कपूर ने पर्दे पर कभी आवारा बनकर तो कभी श्री 420 और कभी छलिया बनकर पर्दे पर राज किया. राज कपूर ने अपने शानदार करियर में कई हिट फिल्में दी है.
इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया
पाकिस्तान के पेशावर में जन्में राज कपूर वो अभिनेता थे, जिन्होंने अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के नक्शेकदम पर चल फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. भारतीय सिनेमा में राज का बड़ा योगदान रहा है. वहीं, राज कपूर के बारे में कहा जाता था कि राज कपूर एक रसिया किस्म के इंसान हुआ करते थे. अक्सर आपने देखा भी होगा कि उनकी फिल्मों में वह बोल्ड सीन में नजर आते थे. इसी बीच अब हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देख लोग हैरान होते नजर आ रहे हैं. इस वायरल तस्वीर में राज कपूर का एक बार डांसर के साथ ऐसा अंदाज देखने को मिल रहा है, जो लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या ये सचमुच राज कपूर ही हैं.
राज कपूर को इस अंदाज में देख चौंके फैंस
वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि राज कपूर कुछ लोगों के बीच में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके मुंह में सिगरेट भी नजर आ रही है. हालांकि इस तस्वीर में जिस चीज ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा हैं तो वो है राज कपूर का एक बार डांसर को एकटक देखना. आप देख सकते हैं कि किस तरह से राज कपूर एक बार डांसर को बेहद ही गौर से निहारते हुए नजर आ रहे हैं.
फैंस ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन
राज कपूर की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. फैंस इस तस्वीर पर तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'बॉलीवुड में अश्लीलता लाने वाले राज कपूर, हीरोइनों के कपड़े छोटे करवाने वाले कपूर खानदान', एक यूजर ने लिखा है- 'ये तो अय्यासी से कम नहीं है', एक अन्य यूजर ने राज कपूर की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'साबित कर दिया जितने बड़े लोग उतने ही घटिया शौक', वहीं एक ने लिखा है- 'कितनी अजीब बात है या फिल्मों में ये लोग धर्मात्मा बन जाते हैं.' इसी तरह से तमाम यूजर्स राज कपूर की इस तस्वीर पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सैफ ने मुक्का मार तोड़ दी थी बिजनेसमैन की नाक? एक्टर के मारपीट मामले में बुरी तरह फंसी मलाइका अरोड़ा