/newsnation/media/media_files/2025/10/13/netflix-announces-6-new-tamil-and-telugu-films-and-web-series-originals-stories-2025-10-13-17-04-20.jpg)
Netflix Announces Six Tamil and Telugu Originals Stories
Netflix Announces Six Tamil and Telugu Originals Stories: विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' ने 2024 में नेटफ्लिक्स पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच दिया. वहीं, दुलकर सलमान की फिल्म ‘लकी भास्कर’ लगातार 14 हफ्तों तक भारत के टॉप 10 चार्ट में बनी रही. इसके अलावा ‘पुष्पा 2’, ‘आमरण’, ‘लियो’ और ‘देवरा’ जैसी साउथ की बड़ी फिल्में नेटफ्लिक्स की नॉन-इंग्लिश ग्लोबल टॉप 10 लिस्ट में छाई रहीं. इन आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर साउथ भारतीय कंटेंट की डिमांड जबरदस्त है. वहीं टेस्ट और हाल ही में द गेम: यू नेवर प्ले अलोन की रिलीज के बाद, नेटफ्लिक्स छह नई तमिल और तेलुगु ओरिजिनल फिल्मों और सीरीज के साथ आ रहा है.
जी हां, नेटफ्लिक्स ने अब अपनी रणनीति को और मजबूती देते हुए तमिल और तेलुगु भाषाओं की 6 नई ओरिजिनल फिल्में और वेब सीरीज लॉन्च करने की घोषणा की है. ये स्टोरीज अलग-अलग स्टाइल्स में हैं.
नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल
आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने इस मौके पर कहा, 'हम दक्षिण भारत की कहानियों को भाषाओं, संस्कृतियों और राज्यों की सीमाओं से परे ले जाने को लेकर बेहद एक्साइटेड और कमिटेड हैं. तमिल और तेलुगु सिनेमा की समृद्ध कहानियों ने हमेशा हमारी ग्रोथ को मजबूती दी है, और अब हम इन भाषाओं की नई, उभरती आवाजों को दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं.'
स्टीफन
एक मनोवैज्ञानिक तमिल थ्रिलर है जो एक हत्यारे के दिमाग की गहराइयों में उतरती है. कहानी एक मनोचिकित्सक के इवैल्यूएशन से शुरू होती है, जो जल्दी ही एक रहस्यमय यात्रा में बदल जाती है. इसका निर्देशन मिथुनने किया है. और इसकी मुख्य भूमिका में गोमती शंकर हैं.
सुपर सुब्बु
ये कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है, जो अनजाने में एक गांव में सेक्स एजुकेशन सिखाने की ज़िम्मेदारी ले लेता है. 'सुपर सुब्बु' मल्लिक राम द्वारा निर्देशित एक तेलुगु ऑफबीट कॉमेडी सीरीज है, जिसमें संदीप किशन हैं.
#लव
बालाजी मोहन द्वारा निर्देशित एक तमिल सीरीज, जिसमें अर्जुन दास और ऐश्वर्या लक्ष्मी हैं, आधुनिक रोमांस पर एक ताजा नजरिया पेश करती है.
मेड इन कोरिया
एक युवा महिला की कहानी जो कोरिया जाने का सपना देखती है, लेकिन वहां उसके साथ धोखा होता है. इस सफर में वो दोस्ती, संघर्ष और आत्म-खोज का अनुभव करती है. ये एक तमिल फिल्म है.
तक्षकुडु
तक्षकुडु तेलुगु थ्रिलर है, जिसका निर्देशन विनोद अनंतोजु ने किया है. आनंद देवरकोंडा इसमें एक आंखों से दिव्यांग शख्स की भूमिका में हैं, जो अपने वफादार कुत्ते के साथ अपने गांव वालों की मौत का बदला लेने निकलता है.
लेगेसी
'लेगेसी' चारुकेश सेकर निर्देशित एक तमिल सीरीज है, जिसमें आर. माधवन, निमिषा सजयन, गौतम कार्तिक, गुलशन देवैया और अभिषेक बनर्जी जैसे दिग्गज कलाकार हैं. ये एक पारिवारिक गैंगस्टर ड्रामा है, जो उत्तराधिकार की कहानी में उलझता है, जहां एक साम्राज्य को बचाने का मतलब सब कुछ दांव पर लगाना है.
ये भी पढ़ें: 26 साल बाद एक दूसरे से मिले बॉबी देओल और प्रीति जिंटा, दोनों को गले लगते देख झूमे फैंस