मल्लिका शेरावत नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के Kissing Scene ने तोड़ दी सारी हदें, मिला लीगल नोटिस

बॉलीवुड में इन दिनों इंटीमेट सीन काफी आम बात है. मल्लिका शेरावत में मर्डर फिल्म में कई इंटीमेट सीन दिए है. इसके अलावा माधुरी ने भी दयावान फिल्म में लिपलॉक किया है.

बॉलीवुड में इन दिनों इंटीमेट सीन काफी आम बात है. मल्लिका शेरावत में मर्डर फिल्म में कई इंटीमेट सीन दिए है. इसके अलावा माधुरी ने भी दयावान फिल्म में लिपलॉक किया है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
Kissing Scene

हिंदी सिनेमा की कई ब्लॉकबस्टर फिल्म में कई एक्ट्रेसेस ने लिपलॉक किया है. कई  एक्ट्रेसेस के लिपलॉक ने इंडस्ट्री में काफी विवाद मचा दिया था. चाहे वो दीपिका हो, चाहे मल्लिका, चाहे माधुरी हो, लेकिन इन एक्ट्रेसेस के अलावा इस एक एक्ट्रेस के लिपलॉक सीन ने कई विवाद शुरु कर दिए है. एक्ट्रेस ने फिल्म में लिपलॉक देकर मुसीबतों से घिर गई थीं. इसके लिए उनको लीगल नोटिस भी मिला था. 

2012 में किया इंटिमेट सीन

Advertisment

दरअसल, हम बात कर रहे हैं ऐश्वर्या राय की जो कि कई लोगों की आइकॉन है. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है. एक्ट्रेस ने साल 2012 में बताया था कि फिल्म ‘धूम 2’ में इंटीमेट सीन देने की वजह से उन्हें लीगल नोटिस मिले थे. लोगों ने ऋतिक रोशन के साथ उनके लिपलॉक पर अजीब तरीके से रिएक्ट किया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या राय ने इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने धूम में एक किस सीन दिया था, जिस पर खूब चर्चा हुई. मैं हैरान थी. दरअसल, मुझे देश के कुछ लोगों ने लीगल नोटिस भेजे थे.’

ऐसा सीन करने में

लोगों ने उनसे कहा कि जब वे उनके इंटीमेट सीन को लेकर सहज नहीं थे, तो वे कैसे ऐसा सीन करने में सहज हो पाईं? एक्ट्रेस ने लीगल नोटिस पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि वे फिल्मों में इंटीमेट सीन देने में सहज नहीं हैं. वे आगे बोलीं, ‘मैं सिर्फ एक एक्टर हूं. अपना काम कर रही हूं और फिर मुझसे 3 घंटे की फिल्म में 2 सेकंड के सीन के लिए जवाब मांगा जाता है.’

किसिंग सीन नहीं आया पसंद

‘धूम 2’ में ऋतिक और ऐश्वर्या के बीच लिपलॉक ने इंडस्ट्री में काफी विवाद भी मचाया था. दरअसल उस वक्त एक्ट्रेस को लेकर ये खबरें थीं कि वो अभिषेक बच्चन से शादी करने वाली हैं. यही वजह है कि उनका ये किसिंग सीन बच्चन फैमिली को बिल्कुल पसंद नहीं आया था.

ये भी पढ़ें- ब्रा पहनकर मार्केट में रील बना रहा था सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, लोगों ने कर दी ऐसी हालत, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- शादी के 20 साल बाद अलग हुए धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत, कोर्ट ने दी तलाक को मंजूरी

Hrithik Roshan Aishwarya Rai bachchan Mallika Sherawat Dhoom 2 actress deepika padukone actress katrina kaif Abhishek- Aishwarya Bollywood Actress Controversial Kiss Scene
Advertisment