/newsnation/media/media_files/2024/11/27/SpBytRh2oT4u5dDI60mt.jpg)
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर
सोशल मीडिया खोलते ही रील्स की भरमार शुरु हो जाती है. सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ कुछ क्रिएटर्स काफी अच्छा कंटेंट दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ कंटेंट व्यूज लेने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. हाल ही में एक सोशल मीडिया
इंफ्लुएंसर ने एक ऐसी रील बनाई है कि पूरा बाजार उसपर भड़क पड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
ब्रा पहनकर किया डांस
हाल ही में हरियाणा के पानीपत में एक इंफ्लुएंसर ने ब्रा पहनी हुई है और वो अश्वलील डांस करके वह बाजार में वीडियो शूट कर रहा था. इंफ्लुएंसर का वीडियो उसका दोस्त बना रहा था. दरअसल, वहां की महिलाएं उसको देखकर काफी ज्यादा असहज महसूस कर रही थीं. जिसके बाद दुकानदारों ने उसे पकड़ लिया.
फॉलोअर्स के लिए बनाई वीडियो
दुकानदारों ने युवक से पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है. युवक ने बताया कि वह सोशल मीडिया के लिए ब्लॉग और रील्स बनाता है, जिससे उसे आय होती है. उसने यह भी कहा कि उसके फॉलोअर्स को इस तरह की वीडियो पसंद आती हैं और इसी कारण वह ऐसी वीडियो बनाता है.
आजकल लोग Instagram reels बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं।
— Birender singh (@Birendermgarh) November 27, 2024
◾आज हरियाणा में एक Instagram reels बनाने के लिए एक लड़का लड़की बनकर नग्न अवस्था में बाजार में घुम रहा था तो लोगों में चाटें बरसा दिए।
◾क्या इन इंस्टा के नग्न लड़के लड़कियों के साथ यही होना चाहिए ?? pic.twitter.com/q4QkFg1ziB
युवक ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
युवक से बात करने से पहले लोगों ने उसकी पिटाई शुरु कर दी थी. पिटाई के बाद युवक ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और भविष्य में ऐसी हरकत न करने का भरोसा दिया. इसके बाद दुकानदारों ने उसे समझाया कि ऐसी वीडियो समाज में गलत संदेश देती हैं और महिलाओं को असहज बनाती हैं.दुकानदारों ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया. हालांकि, यह मामला अब तक पुलिस तक नहीं पहुंचा है. यह घटना इलाके और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है, जहां लोगों ने युवक की हरकत की निंदा की है.
दिल्ली का मामला
वहीं हाल ही में राजधानी दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर एक लड़की तौलिया लपेट कर डांस करती नजर आ रही थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगी जताई थी. इससे पहले दुर्गा पंडाल में भी वीडियो बनाने के मामले पर काफी बवाल हुआ.