/newsnation/media/media_files/2026/01/15/neil-nitin-mukesh-2026-01-15-10-20-06.jpg)
Neil Nitin Mukesh Photograph: (Neil Nitin Mukesh (Instagram))
Neil Nitin Mukesh Net Worth: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारें हैं, जिनकी किस्मत हीरो नहीं बल्कि विलेन बनकर छाई है. इन्हीं में से एक एक्टर हैं नील नितिन मुकेश, जिन्होंने विलेन के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है. इसके बावजूद भी एक्टर का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने अपने करियर में करीब 23 फिल्में की, जिनमें से 11 फ्लॉर हुई. लेकिन एक्टिंग में किस्मत ना चलने के बावजूद भी नील करोड़ों के मालिक हैं. 15 जनवरी को नील अपना 44वां जन्मदिन (Neil Nitin Mukesh Birthday) मना रहे हैं. चलिए जानते हैं, उनके नेटवर्थ के बारे में-
नील नितिन मुकेश का करियर
नील नितिन मुकेश का जन्म 15 जनवरी 1982 को मशहूर गायकों के घर हुआ था. उनके पिता नितिन मुकेश प्लेबैक सिंगर थे तो दादा भी अपने जमाने के मशहूर सिंगर रहे हैं. नील को बचपन से ही घर में फिल्मी माहौल मिला, ऐसे में उन्होंने भी एक्टिंग में करियर बनाया. नील ने साल 2007 में फिल्म जॉनी गद्दार से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क, तमिल फिल्म कत्थी, प्रेम रतन धन पायो, गोलमाल अगेन, साहो और बाईपास जैसी कई फिल्में की.
लेकिन एक्टिंग में वो कुछ खास पहचान नहीं बना पाए और उन्होंने एक्टर होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम किया.
कितनी है नील की नेटवर्थ?
नील नितिन मुकेश फिल्मों के अलावा अपने एनजीओ से कमाई करते हैं. साल 2009 में उन्होंने अपना एक एनजीओ शुरू किया, जिसमें जरूरतमंद महिलाओं को खाना, रहने की जगह और ट्रेनिंग दी जाती है. इसके अलावा वो रियल स्टेट, बिजनेस और ब्रान्ड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं. नील की नेटवर्थ की बात करें तो, खबरों के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ (Neil Nitin Mukesh Net Worth) लगभग 40 करोड़ रुपए है. इसके अलावा वो कई लग्जरी घड़ियों, कारों और लग्जरी आइटम की के भी मालिक हैं.
ये भी पढ़ें- 'The Bluff' के लिए प्रियंका चोपड़ा ने वसूली करोड़ों की फीस, जानें कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us