/newsnation/media/media_files/2026/01/28/neil-bhatt-2026-01-28-11-39-22.jpg)
Neil Bhatt Photograph: (Starplus)
Neil Bhatt New Show: टीवी के जाने-माने एक्टर नील भट्ट पिछले साल से पत्नी ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे. काफी समय से एक्टर ने छोटे पर्दे से दूरी भी बना ली थी. वहीं, अब इन सब खबरों के बीच नील के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. इस बार वो एक नहीं, बल्कि दो-दो किरदार निभाते नजर आएंगे. चलिए जानते हैं नील के नए शो के बारे में और ये भी जानते हैं कि ये कब और कहां देखने को मिलेगा.
किस शो में नजर आएंगे नील?
टीवी शो गुम है किसी के प्यार में से नील भट्ट को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद उन्हें पत्नी ऐश्वर्या संग बिग बॉस 17 में देखा गया था. शो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फिर नील ने 'मेघा बरसेंगे' में काम किया था. वहीं, वो काफी समय से टीवी में नजर नहीं आए और अब वो 'मिस्टर एंड मिसेज परशुराम’ (Mr and Mrs. Parshuram) से टीवी पर कमबैक करने जा रहे हैं. शो का प्रोमो भी सामने आ चुका है, जिसमें आम घरेलू जिंदगी और एक खतरनाक सीक्रेट दुनिया को एक साथ दिखाया गया है.
शो में क्या किरदार निभाएंगे नील?
'मिस्टर एंड मिसेज परशुराम' में नील भट्ट डबल रोल में नजर आएंगे. एक तरफ वो आम आदमी शिवप्रसाद का रोल निभाएंगे, जो शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. दूसरी ओर वो परशुराम, एक सीक्रेट स्पाई के रोल में नजर आएंगे, जिसके बारे में उनकी पत्नी शालिनी का पता नहीं होगा. वो एक सीक्रेट एजेंट की तरह दोहरी ज़िंदगी जीते नजर आएंगे. शो का प्रोमो देख ये तो साफ हो गया है कि इसकी कहानी काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है. शो की बात करें तो ये 3 फरवरी से हर रात 8:30 बजे देखें स्टार प्लस पर टेलिकास्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- BAFTA 2026 Nominations: बिछड़े पिता की खोज में निकला छोटा लड़का, दिल को छू लेगी 'Boong' की कहानी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us