/newsnation/media/media_files/2026/01/28/boong-2026-01-28-10-47-58.jpg)
Boong Photograph: (@boong_film)
BAFTA 2026 Nominations: डायरेक्टर लक्ष्मीप्रिया देवी की मणिपुरी फिल्म 'बूंग' को (Boong) 'द ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन अवॉर्ड्स' ‘BAFTA 2026’ के लिए नॉमिनेट किया गया है. इंटरनेशनल समारोह में फिल्म को बेस्ट 'चिल्ड्रेन एंड फैमिली फिल्म' की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. भारत की ये रीजन फिल्म दुनियाभर में नाम कमा रही है, लेकिन यहां इसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं. क्या आप भी उनमें से हैं, जिसने ये फिल्म नहीं देखी है और इसके बारे में जानना चाह रहे हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है 'बूंग' की कहानी.
क्या है 'बूंग' की कहानी?
लक्ष्मीप्रिया देवी के निर्देशन में बनी 'बूंग' एक मणिपुरी फिल्म है, जो पिछले साल सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. फिल्म की कहानीमणिपुर की पहाड़ियों में रहने वाले एक छोटे लड़के 'बूंग' की है, जो अपनी मां को एक सरप्राइज गिफ्ट देने का प्लान करता है. इसके लिए बूंग सोचता है कि अगर वो अपने बिछड़े हुए पिता को घर वापस ले आएगा तो वो उसकी मां के लिए बड़ा तोहफा होगा. इसकी की उम्मीद के साथ वो अपने पिता की खोज में निकल दाता है. वहीं, इस सफर के दौरान उसके साथ जो कुछ भी होता है, वो उसकी उम्मीदों से परे है.
'बूंग' फिल्म की स्टारकास्ट
'बूंग' की स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें गुगुन किपगेन ने लीड रोल 'ब्रोजेंड्रो उर्फ बूंग' को रोल निभाया है. इसके अलावा फिल्म में बाला हिजाम, एंगम सनामतम, विक्रम कोचर, नेमेतिया नगंगबाम, जेनी खुरई, हामोम सदानंद, थौदम ब्रजबिधु और मोधुबाला थौदम जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आए हैं. बता दें, बूंग का निर्माण बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने किया है. वहीं, रितेश सिधवानी की कंपनी 'एक्सेल एंटरटेनमेंट' के बैनर तले इसे बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- अरिजीत सिंह की पहली पत्नी रह चुकी हैं सिंगिंग रियलिटी शो की विनर, जानें क्यों एक साल में ही टूट गई थी शादी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us