अरिजीत सिंह की पहली पत्नी रह चुकी हैं सिंगिंग रियलिटी शो की विनर, जानें क्यों एक साल में ही टूट गई थी शादी?

Arijit Singh First Wife: अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है. ऐसे में अब हर कोई उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाह रहे हैं. चलिए बताते हैं सिंगर की पहली पत्नी कौन थी.

Arijit Singh First Wife: अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है. ऐसे में अब हर कोई उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाह रहे हैं. चलिए बताते हैं सिंगर की पहली पत्नी कौन थी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
ruprekha banerjee-arijit singh

ruprekha banerjee-arijit singh Photograph: (Instagram)

Arijit Singh First Wife: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह के गानों की आवाज जब भी किसी के कानों में पड़ती है, तो लोग इसे गुनगुनाने लग जाते हैं. अरिजीत की  आवाज ने सालों से लोगों को दीवाना बनाया हुआ है. लेकिन अब सिंगर ने अचानक प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है. जिससे उनके फैंस निराश हो गए हैं. इस बीच अब हर कोई अरिजीत की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाह रहा है. तो क्या आपको पता हैं कि सिंगर ने एक नहीं बल्कि दो शादियां की थी. जी हां, अरिजीत की पहली पत्नी भी एक सिंगर है, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में-

Advertisment

कौन है अरिजीत सिंह की पहली पत्नी?

ruprekha banerjee
ruprekha banerjee Photograph: (Social Media)

अरिजीत सिंह को बचपन से ही गाने का शौक थे, ऐसे में साल 2005 में वो रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' में नजर आए थे. लेकिन इस शो में ज्यादा नहीं टिक पाए और बाहर हो गए थे. लेकिन इसी शो में उनकी पहली मुलाकात रूपरेखा बनर्जी (Ruprekha Banerjee) से हुई थी. रूपरेखा ने काजी तौकीर के साथ मिलकर  'फेम गुरुकुल' जीता था. वहीं, दूसरी ओर अरिजीत सिंह और रूपरेखा बनर्जी की लव स्टोरी भी शुरू हो गई थी. फिर साल 2013 में दोनों ने शादी भी कर ली थी, लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं चला और एक साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया था. लेकिन दोनों का तलाक क्यों हुआ था इसकी वजह आजतक सामने नहीं आई है.

बचपन की दोस्त से की दूसरी शादी

Arijit Singh-Koel Roy
Arijit Singh-Koel Roy Photograph: (Instagram)

रूपरेखा बनर्जी से तलाक के बाद अरिजीत सिंह ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय (Koel Roy) के साथ 21 जनवरी 2014 को दूसरी शादी की. अरिजीत सिंह ने बेहद ही प्राइवेट सेरेमनी रखी थी और पश्चिम बंगाल के त्रिपाठी मंदिर में सात फेरे लिए थे. अरिजीत ने मीडिया से अपनी शादी छिपाकर रखी थी. बता दें, कोयल रॉय का भी सिंगर की तरह डिवोर्स हुआ था. कोयल की पहले पति से एक बेटी है. वहीं, दूसरी ओर रूपरेखा बनर्जी ने भी बाद में नलिनाक्ष्या भट्टाचार्य से शादी की और उनकी एक बेटी है. एक तरफ जहां अरिजीत का करियर आसमान छूने लगा. तो वहीं,  रूपरेखा बनर्जी ने भी कई गाने गए, लेकिन अरिजीत की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाई.

ये भी पढ़ें-  Arijit Singh Retirement: आखिर क्या होता है प्लेबैक सिंगिंग, जिससे अरिजीत सिंह ने लिया सन्यास, जानें नॉर्मल सिंगर से कितना अलग

Arijit Singh Ruprekha Banerjee
Advertisment