रिएलिटी शो में चादर ओढ़कर हो रही थी इंटीमेसी, वल्गैरिटी दिखाए जाने पर एक्ट्रेस बोलीं- 'कोई भी स्मूच कर रहा था'

Nehal Vadoliya on House Arrest: बोल्ड कंटेंट और वल्गैरिटी दिखाए जाने के चलते उल्लू एप के शो हाउस अरेस्ट को बंद कर दिया गया था. अब इस शो में नजर आई एक्ट्रेस ने इसे लेकर कई खुलासे किए हैं.

Nehal Vadoliya on House Arrest: बोल्ड कंटेंट और वल्गैरिटी दिखाए जाने के चलते उल्लू एप के शो हाउस अरेस्ट को बंद कर दिया गया था. अब इस शो में नजर आई एक्ट्रेस ने इसे लेकर कई खुलासे किए हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Nehal Vadoliya

Nehal Vadoliya Photograph: (Nehal Vadoliya Instagram)

Nehal Vadoliya on House Arrest: एजाज खान (Ajaz Khan) का रिएलिटी शो हाउस अरेस्ट खूब विवादों में रहा था, शो में दिखाए गए बोल्ड कंटेंट की वजह से इसे बंद कर दिया गया. ये शो उल्लू एप में टेलिकास्ट किया जाता था, जिसे हाल ही में केंद्र सरकार ने भी बंद कर दिया है. इस बीच इस शो में नजर आईएक्ट्रेस नेहल वडोलिया इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शो में हद से ज्यादा वल्गैरिटी दिखाए जाने का आरोप लगाया. साथ ही ये भी बताया कि शो में जो कुछ भी उन्होंने देखा उससे वो काफी ज्यादा हैरान थीं.

Advertisment

नेहल ने सीन्स शूट होते देखें

रिएलिटी शो हाउस अरेस्ट से पॉपुलैरिटी बटोरने वालीं एक्ट्रेस नेहल वडोलिया (Nehal Vadoliya) ने गलट्टा इंडिया से रिएलिटी शो हाउस अरेस्ट को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने बतौर  वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी, और वो शो नहीं करना चाहती थी. लेकिन फिर किसी वजह से उन्हें करना पड़ा था. उन्होंने ये भी कहा कि शो के बंद होने से वो खुश थी. एक्ट्रेस ने कहा- 'बहुत सही हुआ, अगर वो शो बंद नहीं हुआ होता तो आगे जितने एपिसोड्स शूट हुए थे, जिन्हें मैंने देखा था वो और खराब थे.  मैं वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर वहां थी, इस बीच जो भी सीन्स शूट होते मैंने देखे, अगर वो सब बाहर आ गया होता तो पता नहीं क्या-क्या बंद हो जाता.'

'चादर ओढ़कर हो रही थी इंटीमेसी'

 नेहल वडोलिया ने आगे कहा- 'टास्क में करो तो समझ भी आता है, बिना किसी बात के आप जाकर किसी को किस कर लो, तो क्या कैरेक्टर दिखा रहे हो. ऐसे रियल लाइफ में भी कर सकते हो क्या? वहां चादर ओढ़ कर कुछ भी हो रहा था. मैं तो सिर्फ किसिंग की बात कर रही हूं, वहां पर ऐसा क्या था जो नहीं हो रहा था. कोई भी कभी किसी को भी जाकर स्मूच कर ले रहा था. मैंने शो में जाने से पहले क्लियर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था कि वो बिना किसी टास्क के कुछ भी नहीं करेंगी. वो किसी को टच भी नहीं करेंगी, ना करने देंगी. वो गाली नहीं देंगी. 

ये भी पढ़ें- बेहद अमीर हैं इन क्रिकेटर्स की एक्ट्रेस पत्नियां, जीती हैं लग्जरी लाइफ, जानें नेटवर्थ में कौन है सबसे आगे?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi HOUSE ARREST Nehal Vadoliya
Advertisment