बयान दर्ज कराने हजरतगंज कोतवाली पहुंचीं नेहा सिंह राठौर, गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

Neha Singh Rathore: भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर हाल ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अपना बयान दर्ज कराने के लिए हजरतगंज पुलिस स्टेशन पहुंचीं.

Neha Singh Rathore: भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर हाल ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अपना बयान दर्ज कराने के लिए हजरतगंज पुलिस स्टेशन पहुंचीं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Neha Singh Rathore reached Hazratganj police station to record her statement Supreme Court has staye

Photograph: (Neha Singh Rathore)

Neha Singh Rathore: लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोमवार सुबह करीब 11 बजे नेहा अपने पति हिमांशु के साथ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली पहुंचीं और पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक उन्हें तय समय पर जांच अधिकारी के सामने पेश होना था जिसे उन्होंने पूरा किया. नेहा सिंह राठौर के मुताबिक, वो सवाल पूछने वाली कलाकार हैं भागने वाली नहीं.

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम राहत 

नेहा सिंह राठौर का ये मामला बढ़ा तो नेहा सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं जहां से उन्हें 8 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिली. न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और अतुल एस. चंदुरकर की पीठ ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया था. कोर्ट ने साथ ही ये भी कहा कि नेहा जांच में सहयोग करें. उसी के तहत वो अब पुलिस के सामने बयान दर्ज करा रही हैं.

नेहा सिंह राठौर पर लगा आरोप 

आपको बता दें ये पूरा विवाद नेहा सिंह राठौर के  'चौकीदरवा कायर बा… बेटियां किसानन खातिर बनल जनरल डायर बा…' गाने और सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद सामने आए थे. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे, जिनमें सरकार से सवाल उठाए गए. इन्हीं पोस्टों को लेकर अभय प्रताप सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम राहत के चलते नेहा सिंह राठौर जांच में सहयोग कर रही हैं और मामले की विवेचना जारी है.

ये भी पढ़ें: प्रिय कपूर ने अपनी ननद पर ठोका मानहानि केस, संजय कपूर की बहन ने भी दिया जवाब

Neha singh rathore
Advertisment