'मैं भी वर्जिन नहीं हूं', तलाकशुदा पति की वर्जिनिटी पर उठे सवाल, तो गुस्से में बौखला गई थी ये एक्ट्रेस

Actress on Virginity: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस ने 2 बार तलाक ले चुके शख्स से शादी की थी. लेकिन एक्ट्रेस के पति की वर्जिनिटी पर लोगों ने सवाल उठाए थे. ऐसे में हसीना ने क्या किया, चलिए जानते हैं.

Actress on Virginity: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस ने 2 बार तलाक ले चुके शख्स से शादी की थी. लेकिन एक्ट्रेस के पति की वर्जिनिटी पर लोगों ने सवाल उठाए थे. ऐसे में हसीना ने क्या किया, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
neha

Actress on Virginity

Actress on Virginity: मनोरंजन जगत में कई ऐसे स्टार्स है जिन्होंने तलकाशुदा एक्टर या फिर एक्ट्रेस से शादी की है. इन्हें फर्क नहीं पड़ता कि इनका पार्टनर पहले शादीशुदा था या फिर कुछ और, अगर इनके बीच प्यार और सम्मान है तो ये बस एक दूसरे के हो जाते हैं. लेकिन समाज में आज भी कई लोग इसे बुरे नजरिए से देखते हैं. ऐसा ही कुछ टीवी की इस हसीना के साथ हुआ था. एक्ट्रेस ने 2 बार तलाक ले चुके शख्स से शादी क्या की, लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे और पति की वर्जिनिटी पर सवाल करने लगे. ऐसे में गुस्से में एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था.

Advertisment

एक्ट्रेस ने तलाकशुदा शख्स से की शादी

हम बात कर रहे हैं, भाबीजी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस नेहा पेंडसे (Neha Pendse) कि, जिन्होंने साल 2020 में शार्दुल व्यास संग शादी की थी. नेहा से शादी करने से पहले शार्दुल का दो बार तलाक हो चुका था.  नेहा की ये पहली शादी थी लेकिन उनके पति की तीसरी थी. नेहा ने जब अपनी शादी के बारे में बताया था तो एक्ट्रेस को लोगों के ताने सुनने पड़े थे. लोगों ने कहा था कि उन्होंने पैसे के लिए दो बार तलाकशुदा शख्स से शादी की थी. वहीं, लोग उनके पति की  वर्जिनिटी पर सवाल खड़े करने लगे थे. ऐसे में नेहा ने ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाई थी.

'मैं भी वर्जिन नहीं हूं'

अपनी शादी को लेकर उठ रहे सवालों पर नेहा बुरी तरह भड़क उठी थी. एक्ट्रेस ने ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाई थी. नेहा ने कहा था- 'लोग शार्दुल के बारे में बोलते हैं कि वो तलाकशुदा हैं. लेकिन कुंवारी मैं भी तो नहीं हूं, मेरा भी तीन बार ब्रेकअप हो चुका है. ऐसे में मैं भी वर्जिन नहीं हूं.मेरे पति ने कभी कुछ छुपाया नहीं. मैं उनकी दोनों पत्नियों और दोनों बच्चों के बारे में सब जानती हूं. कम से कम शार्दुल में इतनी हिम्मत तो थी जिससे प्यार किया उससे शादी की. मेरे साथ तो ऐसा हुआ कि प्यार तक तो सब ठीक था, जैसे ही शादी तक बात पहुंचती सामने वाला गायब हो जाता था.'

ये भी पढ़ें- 'मैं कभी इंटीमेट नहीं हो पाऊंगी', अपनी बॉडी से परेशान इस पॉपुलर सिंगर ने आखिर क्यों लिया था ये फैसला?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Neha Pendse Neha Pendse matter Virginity मनोरंजन न्यूज़ Woman Virginity Actress on Virginity
      
Advertisment