'मैं कभी इंटीमेट नहीं हो पाऊंगी', अपनी बॉडी से परेशान इस पॉपुलर सिंगर ने आखिर क्यों लिया था ये फैसला?

Singer Shocking Revelation: आज हम एक ऐसी पॉपुलर सिंगर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें लगता था कि वो लाइफ में कभी इंटीमेट नहीं हो पाऊंगी. आइए जानते हैं कि आखिर वो ऐसा क्यों सोचती थी.

Singer Shocking Revelation: आज हम एक ऐसी पॉपुलर सिंगर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें लगता था कि वो लाइफ में कभी इंटीमेट नहीं हो पाऊंगी. आइए जानते हैं कि आखिर वो ऐसा क्यों सोचती थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
jonita gandhi

Famous Singer

Singer Shocking Revealation: मनोरंजन की दुनिया में कई स्टार्स अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर कर चुके हैं.  एक सफल करियर बनाने के लिए स्टार्स को काफी स्ट्रग्ल करना पड़ता है. कई आर्टिस्ट खुद के साथ कास्टिंग काउच और बॉडी शेमिंग जैसी गंदे एक्सपिरियंस के बारे में भी बता चुके हैं. हाल ही में एक सिंगर ने खुलासा किया है कि उनके साथ इतनी ज्यादा बॉडी शेमिंग कि जाती थी कि उन्हें खुद का शरीर ही पसंद नहीं आताा था. जिसके चलते वो ये सोचने पर मजबूर हो गई थी कि वो जिंदगी में कभी  इंटीमेट नहीं हो पाएंगी. आइए जानते हैं कौन है ये सिंगर और लोग इन्हें किस तरह से परेशान करते थे.

Advertisment

कौन है ये सिंगर?

हम बात कर रहे हैं, चेन्नई एक्सप्रेस जैसी बड़ी फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग कर चुकीं जोनिता गांधी (Jonita Gandhi) की, जो  कनाडा में पली-बढ़ी हैं.  उन्होंने हाल ही में बताया कि कनाडा में एक भारतीय के तौर पर बड़े होते हुए उन्हें नस्लभेद और बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा. सिंगर ने कहा- 'बचपन में लोग मेरे चेहरे के बालों को लेकर मुझे बहुत ताने देते थे. मुझे गॉडजिला कहते थे, यहां तक कि क्लास के पंजाबी लड़के भी मेरा मजाक उड़ाते थे. मैं अपनी बॉडी को एक्सेप्ट नहीं कर पाती थी और परेशान हो गई थी.'

'मैं कभी इंटीमेट नहीं हो पाऊंगी'

जोनिता गांधी ने आगे कहा- 'बड़े होते हुए मुझे यकीन हो गया था कि मैं उन्हीं मुद्दों की वजह से कभी इंटीमेट नहीं हो पाऊंगी. जब मैं अपनी बॉडी को एक्सेप्ट नहीं कर सकती तो कोई और क्या करेगा. आज भी कुछ चीजों को लेकर परेशानी होती है, जैसे मैं स्विमिंग से बचती हूं. लेकिन म्यूजिक ने मुझे बहुत मदद की. मैं खुद को उस बदसूरत बत्तख की तरह मानती हूं जो अब हंस बन गई है. जब मैं भारत आई, तब तक मैं चमक उठी थी और मेरी कायापलट हो चुकी थी और अचानक मैं क्यूट लड़की बन गई थी. लोग शुरू में सोचते थे कि सिर्फ इसलिए कि मैं फिरंग या विदेशी हूं, मैं किसी तरह से सिंपल हूं.'

ये भी पढ़ें- दादा राज कपूर के आइकॉनिक 'आवारा' लुक में दिखें रणबीर, कोई फिल्म या कुछ और है वजह?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Jonita Gandhi मनोरंजन न्यूज़ Jonita Gandhi on sex Jonita Gandhi intimacy
      
Advertisment