Neha Kakkar Bra Look: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी आवाज के लिए तो जानी ही जाती हैं, लेकिन इसके अलावा लोग उनकी क्यूटनेस के भी दीवाने हैं. नेहा कक्कड़ ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए है, जो लोगों के दिलों पर बसे हुए है. नेहा को हमेशा ही फैंस से खूब प्यार मिलता है और वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है. लेकिन कई बार सिंगर को ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ती है. अब हाल ही में नेहा को एक बार फिर से ट्रोल किया जा रहा है. इस बार उन्होंने ऐसा क्या कर दिया, चलिए जानते हैं.
नेहा क्यों हो रही ट्रोल?
नेहा कक्कड़ आए दिन देश-विदेश में लाइव परफॉर्मंस करती रहती हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपनी नई स्टेज परफॉर्मेंस की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. लेकिन इस दौरान नेहा ने जो ड्रेस पहनी थी उसे देख लोगों का सिर चकरा गया और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. दरअसल, नेहा ने व्हाइट क्रॉप टॉप के ऊपर ब्लू ब्रा पहनी थी. वहीं उन्होंने दोनों ट्रैक पैंट्स भी पहने. एक्ट्रेस का इस तरह से कपड़े पहनने का लॉजिक लोगों को समझ नहीं आया. वहीं, नेहा ने इस दौरान हाथ में वायरल लबूबू डॉल भी पकड़ी थी.
यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/07/08/neha-2025-07-08-14-45-15.jpg)
नेहा ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'माई पूकी लाबूबू के साथ फैब साउंड चेक, न्यू होराइजन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बेंगलुरु के लिए आज रात परफॉर्मंस के लिए एक्साइटेड हूं!' वहीं, अब नेहा का लुक कई यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक ने कमेंट में लिखा- 'अजीब फैशन है भाई, अंदर की चीज बाहर पहनना', दूसरे ने लिखा- 'घटिया ड्रसिंग सेंस', तीसरे यूजर ने नेहा का मजाक बनाते हुए कहा- 'मुझे लगता है कि कुछ गड़बड़ हो गई है.' वहीं एक ने लिखा- 'ये कौन सा फैन है लोवर के नीचे लोवर और टॉप के ऊपर ब्रा'
ये भी पढ़ें- Virat Kohli-Anushka Sharma के लंदन वाले घर का चल गया पता, इस क्रिकेटर ने गलती से खोला राज