Neetu kapoor-mahesh bhatt video: नीतू कपूर भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन बावजूद इसके वह अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. खासकर नीतू कपूर अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं. 66 साल की उम्र में भी रणबीर कपूर की मां स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं. कई दशकों तक फिल्मी पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली नीतू आज भी कही स्पाॅट होती हैं तो अपने अंदाज की वजह से छा जाती हैं.
नीतू ने महेश भट्ट को लगाया गले
इसी बीच नीतू कपूर का एक नया वीडियो सामने आया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. हालांकि इस वीडियो में नीतू कपूर के लुक से ज्यादा किसी और चीज की चर्चा हो रही है. दरअसल, सामने आए इस वीडियो में नीतू कपूर अपने समधी यानि कि आलिया भट्ट के पापा महेश भट्ट के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों एक-दूसरे को देखते ही खुशी से गले मिलने लगते हैं. इतना ही नहीं गले मिलने के बाद महेश भट्ट नीतू कपूर का हाथ पकड़कर कैमरे के सामने पोज देते हुए भी दिखाई देते हैं. हालांकि दोनों समधी-समधन का इस तरह से मिलना कुछ लोगों का पंसद नहीं आया है. अब इसको लेकर फैंस इस वीडियो पर कमेंट कर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं.
यूजर्स का फूटा गुस्सा
एक यूजर ने नीतू कपूर और महेश भट्ट के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'समधी से ऐसे कौन मिलता है. हमारे यहां तो समधी को अलग ही सम्मान दिया जाता है उनके पैर छुए जाते हैं.' वहीं दूसरे ने कहा- 'बॉलीवुड ने सब बदल दिया है', वहीं एक अन्य यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- कितने फ्रैंक हैं दोनों पब्लिक में गले मिल रहे हैं किस कर रहे हैं.' इसी तरह से तमाम लोग कमेंट कर नीतू कपूर को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मशहूर नेता की बेटी को हुआ 4 साल छोटे विदेशी मुंडे से प्यार? मीडिया के सामने एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड संग यूं इतराती आईं नजर