MLA actress daughter spotted with Boyfriend: फिल्मी गलियारों में हीरो-हीरोइन के अफेयर के किस्से आए दिन चर्चा में रहते हैं. इसी बीच अब एक और बाॅलीवुड एक्ट्रेस की डेटिंग की खबरें सुर्खियों में है. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस जब चोरी-छिपे विदेशी मुंडे के साथ डिनर के लिए जा रही थीं, तो उन्हें कैमरे ने कैप्चर कर लिया. इसके बाद वह शर्माती भी दिखी थीं. इस वीडियो के सामने आते ही चारों ओर एक्ट्रेस के विदेशी लड़के के साथ अफेयर की खबरें छपने लगी. इसी बीच अब एक बार फिर एक्ट्रेस को उनके विदेशी बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट किया है, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
कौन हैं वो एक्ट्रेस ?
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह एक मशहूर नेता कि बेटी हैं, जिनका दिल विदेशी मुड़े पर आया है. ये हसीना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा की बेटी और एक्ट्रेस नेहा शर्मा हैं. अजीत शर्मा तीन बार भागलपुर सीट से विधायक चुने गए हैं. वहीं उनकी बेटी इन दिनों एक विदेशी लड़के के साथ कुछ ज्यादा ही दिखाई दे रही है, जिसे देख ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है.
मीडिया के सामने एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड संग दिया पोज
क्रुक' और 'यमला पगला दीवाना 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं नेहा शर्मा हाल ही में एक बार फिर अपने विदेशी बाॅयफ्रेंड के साथ स्पाॅट हुई है, जिसका वीडियो इस वक्त छाया हुआ है. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहा जैसे ही अपनी कार से उतरती हैं तो इसके बाद उनके पीछे से उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कार से निकलते हैं. इतना ही नहीं इस दौरान दोनों साथ में मीडिया को पोज भी देते नजर आए. दोनों की नजदीकियों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
फुटबॉल हैं एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड
बता दें कि नेहा जिसके साथ स्पाॅट हुई हैं वो जाने-माने क्रोएशियाई फुटबॉल स्टार पीटर स्लिसकोविक (Petar Sliskovic) हैं. बोस्निया में जन्मे 33 साल के पीटर पिछले 13 साल से फुटबॉल स्पोर्ट्स में एक्टिव हैं. ऐसे में पीटर, नेहा शर्मा से उम्र में चार साल छोटे हैं. फिलहाल पीटर और नेहा को लगातार साथ देख लोग दोनों के रिलेशनशिप के बारे में अटकलें लगाने लगे हैं. नेहा अपनी लाइफ के बारे में शुरू से ही सीक्रेटिव रही हैं. फिलहाल उन्होंने इन अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं किया है लेकिन दोनों जिस तरह से एक-दूसरे के साथ दिखे हैं, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि वे रिश्ते में हैं.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने ऐन मौके पर रद्द की KBC की शूटिंग, क्या बीच में ही बंद हो जाएगा शो?