KBC Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 50 साल से ज्यादा समय से मनोरंजन जगत का हिस्सा है. लेकिन आज भी जब बिग बी स्क्रीन पर आते हैं तो दर्शक उन्हें देखने के लिए काफी उत्सुक हो जाते हैं. 82 की उम्र में भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं. वहीं, इन दिनों बिग बी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 (Kaun Banega Crorepati Season 16) को होस्ट कर रहे हैं. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि ये शो बीच में ही बंद हो सकता है. दरअसल, शो की शूटिंग इस समय रूकी हुई है जो दो एपिसोड शूट किए गए थे, उनमें से एक गुरुवार को दिखाया जा चुका है वहीं,दूसरा शुक्रवार को प्रसारित हो जाएगा. इसके बाद क्या होगा, चलिए जानते हैं.
टीवी चैनल सोनी का माहौल खराब?
सोशल मीडिया पर टीवी चैनल सोनी को लेकर कही तरह की खबरें उड़ रही हैं. पहली तो ये की चैनल के कई शोज टीआरपी ना आने की वजह से रद्द कर दिए गए हैं. वहीं, दूसरा ये की पुराने शो CID ने आते ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) से ज्यादा टीआरपी लाकर बवाल कर दिया है. वहीं, आगे के एपिसोड कब शूट होंगे इसी बस सबकी निगाहें अटकी हुई हैं. दरअसल, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ सौ एपिसोड की बात हुई तो, वे ह पहले ही पूरे कर चुके हैं. वहीं, इसके बाद और 50 एपिसोड को लेकर भी बात हुई थी, जिनमें से 10 पूरे हो गए हैं. बाकि 40 एपिसोड को लेकर संशय बना हुआ है.
ऐन मौके पर बिग बी ने रोकी शूटिंग
खबरें हैं कि बिग बी का नाम लेकर सोनी चैनल की सेल्स टीम ने इस सीजन में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से खूब पैसे बटोरे हैं. कई मामलों में अमिताभ बच्चन ने चैनल की मदद की है, लेकिन अब मामला पेचीदा हो चला है. वही, कुछ समय पहले साउथ सितारों के साथ शूट होने वाला था, जो बिग बी ने ऐन मौके पर रद्द कर दी थी क्योंकि इसके लिए उन्हें पहले से ‘विश्वास’ में नहीं लिया गया. इसके वाले ये भी खबरें पता चली है कि सोनी टीवी से कई आधिकारिक प्रवक्ता नौकरी छोड़ चुके है, कई नोटिस पर हैं. लेकिन पीआप एजेंसी का कहना है कि इस समय बिग बी की तबीयत ठीक ना होने की वजह से शूटिंग नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- करण जौहर के साथ फिल्म करना चाहती हैं कंगना रनौत, बोली- 'सास-बहू चुगलबाजी नहीं बल्कि...'