Kapoor Family Fight: भारत में देवरानी और जेठानी के बीच लड़ाई की खबरें तो सुनने को मिलती रहती है. आम लोगों के अलावा बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. यहां पर भी रिश्तों में खटास देखने को मिलती है. आज हम कपूर खानदान की एक ऐसी बहू के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका अपनी जेठानी से सालों तक झगड़ा चला. खबरों की मानें तो कपूर खानदान की ये देवरानी-जेठानी के रिश्ते शुरू से ही ठीक नहीं रहे हैं. हालांकि कभी भी उनके रिश्ते को लेकर ऑफिशियल कुछ सामने नहीं आया. लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं जो उनके बीच की झगड़े का सबूत देती हैं.
कौन है कपूर खानदान की ये बहू
हम बात कर रहे हैं, नीतू कपूर की जो 8 जुलाई को अपना 67वां बर्थडे (Neetu Kapoor Birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस ने 6 साल की बहुत छोटी सी उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने फिल्म सूरज से डेब्यू किया था. एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने साल 1973 में आई फिल्म रिक्शावाला से शुरुआत की थी. फिल्मों के अलावा नीतू अपीन पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही. एक्ट्रेस को अपनी जेठानी बबीता (Babita Kapoor) संग रिश्ता कुछ खास नहीं रहा. 1980 में नीतू कपूर खानदान की बहू बनी थी. तभी से ही जेठानी बबीता के साथ उनके रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं रहे हैं.
क्यों हुई दोनों की लड़ाई?
कहा जाता है कि नीतू कपूर और बबीता के बीच की तकरार तब बढ़ी जब करिश्मा कपूर की शादी में नीतू कपूर नहीं पहुंची थी. इसके बाद जब 2007 में नीतू और ऋषि नेरिद्धिमा की शादी की, तो नाबबीता उस शादी में पहुंचीं और ना ही उनकी बेटियां करिश्मा और करीना. ऐसे में उनके बीच के रिश्ते और खराब हो गए. फिर साल 2010 में जब नीतू की मां राजी सिंह का निधन हुआ था तो भी बबीता कपूर वहां दुख जताने नहीं पहुंचीं थीं. हालांकि जब करीना और सैफ की शादी हुई तो बबीता खुद नीतू के घर इनविटेशन लेकर पहुंची थी, जिसके बाद नीतू भी शादी में हिस्सा लेने पहुंची और दोनों के बीच विवाद खत्म हुआ.
ये भी पढ़ें- अपने बच्चों के फेवरेट हीरो नहीं हैं संजय दत्त, जानें किन यंग एक्टर्स के फैन हैं शाहरान और इकरा