Neetu Kapoor की इस हरकत को देख भड़के लोग, कपूर खानदान की बहू की चारों ओर होने लगी आलोचना

Neetu Kapoor trolled: रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने कुछ ऐसी हरकत कर डाली कि अब इसकी वजह से दोनों कि चारों तरफ थू-थू हो रही है. जानिए पूरा मामला.

Neetu Kapoor trolled: रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने कुछ ऐसी हरकत कर डाली कि अब इसकी वजह से दोनों कि चारों तरफ थू-थू हो रही है. जानिए पूरा मामला.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-04T141752.776

नीतू कपूर क्यों हुईं ट्रोल?

Neetu Kapoor trolled: कपूर परिवार ने एक साथ थाईलैंड में अपना न्यू ईयर 2025 सेलिब्रेट किया. इस दौरान नीतू कपूर, सोनी राजदान, आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और राहा कपूर (Raha Kapoor) सब एक साथ नजर आए. अब कपूर फैमिली की न्यू ईयर सेलिब्रेश की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है. इसी बीच हाल ही में इस सेलिब्रेशन के दौरान की नीतू कपूर और सोनी राजदान की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख फैंस इन दोनों को जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं . 

Advertisment

नीतू कपूर क्यों हुईं ट्रोल?

दरअसल, रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान की एक तस्वीर इस वक्त चर्चा में है, जिसमें दोनों एक साथ बैठे कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं. वहीं उनके सामने टेबल पर सिगरेट की डिब्बी और वेप रखी दिख रही है. बस फिर क्या इस तस्वीर में रखी इन दोनों चीज ने तुंरत लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और इसके लेकर लोगों को उन्हें ट्रोल करने का बहाना मिल गया. इतना ही नहीं फैन्स ये तक कहने लगे कि राहा को दादी से दूर रखना चाहिए. 

MixCollage-04-Jan-2025-02-16-PM-7588

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

इस तस्वीर को देख जहां कुछ यूजर्स ने नीतू कपूर की आलोचना की, वहीं अन्य लोग उनके बचाव में आए और कहा कि वह एक जिम्मेदार वयस्क थीं जो अपनी जीवनशैली चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. कुछ लोगों ने साझा किया कि सिर्फ इसलिए कि एक तस्वीर में उसके सामने एक वेप पड़ा हुआ था, इसका मतलब यह नहीं है कि वह स्मोकिंग करती हैं. एक ने लिका कृपया उन्हें उनकी इच्छानुसार जीने दें. एक नेटिज़न ने नीतू कपूर का बचाव करते हुए लिखा, "मैं जानना चाहता हूं कि एक पुरुष धूम्रपान करने वाले और एक महिला धूम्रपान करने वाले के बीच क्या अंतर है, महिला हस्तियों के धूम्रपान करने वालों की प्रतिक्रिया अधिक आश्चर्यचकित और आलोचनात्मक क्यों है." नीतू कि इस तस्वीर पर लगातार इसी तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. 

ये भी पढ़ें- गोमांस खाने वाले एक्टर को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में बुलाने पर छिड़ा विवाद

Entertainment News in Hindi Ranbir Kapoor Alia Bhatt Neetu Kapoor bollywood latest news Kapoor family bollywood latest news in hindi Alia with kapoor family neetu kapoor smoking neetu kapoor viral photos
      
Advertisment