/newsnation/media/media_files/2025/01/04/lsOrWExBhpMSf7z3lirH.jpg)
Actor at Ram Mandir
Actor at Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण कार्य अभी भी जारी है. पिछले साल रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम का आयोजन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने किया था, जिसमें देशभर के लोग शामिल हुए थे. बड़े-बड़े बिजनेसमैन, क्रिकेटर्स, पॉलिटिशियन, धर्म गुरु-संतो से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी बड़े कलाकार शामिल हुए थे. ऐसे में एक एक्टर जो गोमांस खाता है, उसे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में बुलाने पर विवाद छिड़ गया है. दिग्गज सिंगर ने कई सवाल खड़े किए हैं.
क्या बोले ये दिग्गज सिंगर
'तुम दिल की धड़कन में', 'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं' और 'कभी यादों में आओ' जैसे सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाले सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने हाल ही में राम मंदिर उद्घाटन में बॉलीवुड सेलेब्स पर अपनी भड़ास निकाली हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, आलिया भट्ट से लेकर आयुष्मान खुराना जैसे कई स्टार्स नजर आए थे. लेकिन अभिजीत ने केवल रणबीर कपूर (Ranbir Kaporr) के पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तो गोमांस खाने वाले को आमंत्रित किया गया और आप गौ को माता कहते हैं.'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला साल 2011 का है जब रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'रॉकस्टार' प्रमोट कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि "मैं मटन, पाया, बीफ और लाल मास खाना (Ranbir Kapoor Beef Video) पसंद करता हूं." एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता रहता है और उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल भी किया जाता है. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में शिव का रोल निभाने के लिए भी एक्टर को काफी ट्रोल किया गया था. वहीं अब अभिजीत भट्टाचार्य ने भी एक्टर पर तंज कस दिया है.
Shiva of #Brahmastra in real life.#BoycottBrahmastrapic.twitter.com/JR1w6zzav7
— Kreately.in (@KreatelyMedia) August 28, 2022
ये भी पढ़ें- आराध्या बच्चन ने की ऐसी उटपटांग हरकत, चिढ़ी मां ऐश्वर्या पैप्स के सामने ही गुस्से में दिखाई आंखें