आराध्या बच्चन ने की ऐसी उटपटांग हरकत, चिढ़ी मां ऐश्वर्या पैप्स के सामने ही गुस्से में दिखाई आंखें

Aishwarya daughter aaradhya: ऐश्वर्या-अभिषेक हाल ही में साथ में एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुए. इस दौरान कपल के साथ उनकी बेटी आराध्या भी नजर आईं. हालांकि इस दौरान आराध्या ने ऐसी उटपटांग हरकत की, जिसे देख ऐश्वर्या राय को गुस्सा आ गया.

Aishwarya daughter aaradhya: ऐश्वर्या-अभिषेक हाल ही में साथ में एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुए. इस दौरान कपल के साथ उनकी बेटी आराध्या भी नजर आईं. हालांकि इस दौरान आराध्या ने ऐसी उटपटांग हरकत की, जिसे देख ऐश्वर्या राय को गुस्सा आ गया.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-04-Jan-2025-01-34-PM-4702

आराध्या की हरकत से चिढ़ी ऐश्वर्या

Aishwarya daughter aaradhya: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते में खटास की खबरों के बीच हाल ही में कपल को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया. कपल अपनी बेटी आराध्या के साथ विदेश में नए साल का जश्न मनाकर मुंबई लौट आए है. कपल को साथ देख दोनों की तलाक की अफवाहें फैलाने वालों का मुंह भी बंद हो गया है. अब इनकी एयरपोर्ट की तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही है. 

Advertisment

आराध्या ने की ऐसी हरकत

इसी बीच एयरपोर्ट से आराध्या बच्चन का एक वीडियो भी खूब छाया हुआ है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एयरपोर्ट पर आराध्या मां ऐश्वर्या का हाथ पकड़कर चलती हुई नजर आ रही है. लेकिन इसी दौरान अचानक से आराध्या जम्प लगा देती हैं. आराध्या को इस तरह से जंंप करते देख पहले तो ऐश्वर्या चौंक जाती हैं, फिर वो अपनी लाडली को आंख दिखाकर कुछ कहने लग जाती हैं. इस दौरान ऐश्वर्या के चेहरे पर गुस्सा साफतौर पर दिख रहा है.  

ऐश्वर्या लाडली के बिहेवियर से हुईं परेशान

ऐश्वर्या अपनी बेटी के इस बिहेवियर से परेशान नजर आईं. उन्होंने आराध्या से ये भी पूछा कि 'पुशड यू ?' जिसके बाद आराध्या बिना कुछ कहे स्माइल करते हुए अपना सिर झुकाए कार की तरफ बढ़ने लगती है. वहीं इस दौरान ऐश्वर्या भी पैप्स को देखते ही अपनी गुस्सा शांत कर लेती हैं और फिर उन्हें देखते ही स्माइल करने लग जाती हैं. इतना ही नहीं इस दौरान एक्ट्रेस सभी को हैप्पी न्यू ईयर भी विश करती हैं.अब आराध्या का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देख  इस पर मजेदार कमेंट्स कर हैं. जिसमें कुछ फैन्स ने आराध्या को इस हरकत के लिए उन्हें क्यूट बताया है. वहीं कुछ ने इसको लेकर पूछा कि क्या वो ठीक हैं. आराध्या का ये क्यूट मोमेंट देख पैपराजी भी हंसने लगे थे.

ये भी पढ़ें- बुरी खबर: उजड़ गया चहल-धनश्री का बसा-बसाया घर! नताशा-हार्दिक के बाद अब ये कपल हो रहा अलग, करीबी ने किया दावा

Entertainment News in Hindi Viral Video Aishwarya Rai bachchan Abhishek Bachchan Aaradhya Bachchan Bachchan Family bollywood latest news Aaradhya Bachchan controversy Entertainment Latest News bollywood latest news in hindi
      
Advertisment