युजवेंद्र चहल-धनश्री की जिंदगी में किसने लगाई आग, शादी के 4 साल बाद कपल का बसा-बसाया घर क्यों हुआ तबाह?

yuzvendra-dhanashree: नताशा-हार्दिक के बाद अब चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आ रही है. कई दिनों से कपल के बीच रिश्ते में अनबन की खब चल रही थी लेकिन शादी की चौथी सालगिरह पर कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण तलाक की अफवाह को और हवा मिल गई.

yuzvendra-dhanashree: नताशा-हार्दिक के बाद अब चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आ रही है. कई दिनों से कपल के बीच रिश्ते में अनबन की खब चल रही थी लेकिन शादी की चौथी सालगिरह पर कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण तलाक की अफवाह को और हवा मिल गई.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-01-04T125653.029

युजवेंद्र-धनश्री ले रहे तलाक

yuzvendra-dhanashree: कुछ समय पहले भारतीय फैंस को टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की तलाक की खबर ने बड़ा सदमा दिया था. वहीं अब इस साल के शुरु होते ही एक और कपल के अलग होने की खबरें लगातार सामने आ रही है. वैसे तो इस कपल के रिश्ते में दरार की खबरें लंबे समय से सुनने को मिल रही है. लेकिन हाल ही में उनकी शादी की चौथी सालगिरह पर कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण तलाक की अफवाह को और हवा मिल गई. 

Advertisment

युजवेंद्र-धनश्री ले रहे तलाक?

हम जिस कपल की बात कर रहे हैं, उनका नाम टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा हैं. हाल ही में इस कपल के एक क्लोज सोर्स ने यह दावा किया है कि यह कपल जल्द ही तलाक लेकर अलग होने वाले हैं. हालांकि सोर्स ने ये भी बताया कि अभी तक तलाक को प्रोसेस कंप्लीट नहीं हुआ है.लेकिन दोनों का तलाक होना अब कन्फर्म है. बस कुछ वक्त कि बात है फिर ये ऑफ़िशियली भी हो जाएगा. हालांकि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच ऐसा क्या हुआ कि कपल अलग हो रहे हैं, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

सोशल मीडिया पर कपल ने किया एक-दूसरे को अनफाॅलो

बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के अलगाव की खबरें तबसे सामने आने लगी जबसे इन दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफाॅलो कर दिया. यहां तक कि दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया से अपनी शादी की तस्वीरें तक डिलीट कर दी. 

यहां से उठी तलाक की अफवाह

वहीं 22 दिसंबर, 2024 को युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी के 4 साल पूरे हो गए. इस खुशी के मौके पर भी दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को विश नहीं किया. इसके बाद से ही कपल के बीच दरार का धुआं उठा और फिर सोशल मीडिया पर ये आग की तरह फैल गया.बता दें कि भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने 2020 में एक दूसरे से शादी की थी. लॉकडाउन के समय दोनों का प्यार परवान चढ़ा था और फिर दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी करने का फैसला किया. 

ये भी पढ़ें- बाबा बागेश्वर की शरण में पहुंचे संजय दत्त, बोले- 'गुरुजी मेरे छोटे भाई हैं'

Entertainment News in Hindi yuzvendra chahal latest entertainment news Yuzi Chahal Dhanashree Verma Indian cricketer Yuzvendra Chahal wife Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma dhanashree verma and chahal Yuzvendra Chahal Divorce Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal couple separation celebrity divorce chahal divorce chahal dhanashree
      
Advertisment