ऋतिक रोशन की वजह से नीना गुप्ता की बेटी ने दे डाली थी ऐसी धमकी, मसाबा गुप्ता का ये किस्सा जानकर होंगे हैरान

Hrithik Roshan-Masaba Gupta: ऋतिक रोशन के लिए फैंस के बीच गजब कि दीवानगी देखने को मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता भी एक्टर की इस कदर दीवानी थी कि उनसे मिलने के लिए उन्होंने अपनी मां को धमकी तक दे डाली थी. जानिए ये दिलचस्प किस्सा.

Hrithik Roshan-Masaba Gupta: ऋतिक रोशन के लिए फैंस के बीच गजब कि दीवानगी देखने को मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता भी एक्टर की इस कदर दीवानी थी कि उनसे मिलने के लिए उन्होंने अपनी मां को धमकी तक दे डाली थी. जानिए ये दिलचस्प किस्सा.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-10T175132.909

ऋतिक की दीवानी थीं मसाबा

Hrithik Roshan-Masaba Gupta: ऋतिक रोशन बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ कहलाते हैं. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ऋतिक के करोड़ों फैंस हैं. वह ना सिर्फ बॉलीवुड के सबसे हॉट बल्कि मोस्ट फिटेस्ट एक्टर भी हैं. 10 जनवरी को ऋतिक 51 साल के हो गए हैं. लेकिन अपनी फिटनेस से ऋतिक ने उम्र को भी मात दे रखी है. ऋतिक की चार्मिंग पर्सनैलिटी देख जवां दिल भी आहें भरने लगते हैं. इतना ही नहीं ऋतिक की कई दीवानी तो बॉलीवुड में ही मौजूद हैं इसमें से एक नाम  बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta ) की बेटी  मशहूर फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) का नाम भी शामिल है. 

Advertisment

ऋतिक की दीवानी थीं मसाबा

ऋतिक पर मसाबा को बचपन से ही क्रश है. वो ऋतिक कि इतनी बड़ी फैन है कि वो उनसे मिलने के लिए अपनी मां को धमकी तक दे देती थी. इस बात का जिक्र उन्होनें खुद एक पोस्ट के जरिए किया था. उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ एक थ्रो बैक तस्वीर शेयर की थी, जो साल 2000 की थी. इस तस्वीर में  मसाबा को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है. पिक्चर में  मसाबा एक लड़के की तरह नज़र आ रही हैं.उन्होनें पीले रंग की टी शर्ट और ब्लू जीन्स पहना हुआ है साथ ही उनका हेयर स्टाइल भी बिल्कुल लड़कों जैसा दिख रहा है.

मां नीना को दे डाली थी ये धमकी

वहीं बात करे ऋतिक कि तो उन्होनें ग्रे टी शर्ट और डेनिम पहना हुआ हैं. दोनों इस पिक्चर में काफी अच्छे दिख रहे है. वही मसाबा गुप्ता ने एक्टर के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि 'जब मैं 11-12 साल की थी, 'कहो ना प्यार है' रिलीज होने वाली थी. तब मैंने अपनी मां से जिद किया कि वह मुझे ऋतिक रोशन से मिलाने ले चले, नहीं तो मैं खाना नहीं खाऊंगी. उस समय मैं एक मस्तीखोर लड़के की तरह नजर आती थी.' मसाबा के इस फोटो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी. आज ऋतिक रोशन के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी ये तस्वीर एक बार फिर से चर्चा में है. 

ये भी पढ़ें- DDLJ की राज-सिमरन जैसी ट्रेन का अब फिल्मों में नहीं दिखेगा नजारा, जानिए वजह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Neena Gupta latest entertainment news Hrithik Roshan Masaba Gupta bollywood latest news actor hrithik roshan Viral Photo masaba gupta photo neena gupta, masaba Gupta
      
Advertisment