DDLJ की राज-सिमरन जैसी ट्रेन का अब फिल्मों में नहीं दिखेगा नजारा, जानिए वजह

Bollywood Films in Train: हिंदी सिनेमा का ट्रेन से गहरा नाता रहा है. लेकिन अब बदलते जमाने के साथ सिनेमा भी ट्रेन की स्पीड पकड़ने जा रहा है, वो कैसे चलिए आपको बताते हैं.

Bollywood Films in Train: हिंदी सिनेमा का ट्रेन से गहरा नाता रहा है. लेकिन अब बदलते जमाने के साथ सिनेमा भी ट्रेन की स्पीड पकड़ने जा रहा है, वो कैसे चलिए आपको बताते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
DDLJ

Bollywood Films in Train

Bollywood Films in Train: बॉलीवुड फिल्मों का ट्रेन से गहरा नाता रहा है. कई हिट फिल्में है तो ट्रेन में शूट की गई है. किसी के सीन को आइकॉनिक बन गए है. पिछले साल आई फिल्म 'लापता लेडीज' की शूटिंग भी ट्रेन पर हुई थी, जो उसे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म तक ले गई. वहीं, फिल्म किल की कहानी तो पूरी तरह से ट्रेन के अंदर ही दिखाई गई है. इससे पहले करीना कपूर की 'जब वी मेट' और आइकॉनिक फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) का शाह रुख खान और काजोल का ट्रेन सीन तो फैंस को आज भी बेहद पसंद आता है. लेकिन अब हिंदी सिनेमा भी बदलते जमाने के साथ ट्रेन की स्पीड पकड़ने जा रहा है, वो कैसे चलिए आपको बताते हैं.

Advertisment

फिल्मों में होगा इस ट्रेन का डेब्यू

BOLLYWOOD MOVIES

दरअसल, अब तक फिल्मों नॉर्मल ट्रेन पर शूट की जाती थी. लेकिन अब  वेस्टर्न रेलवे की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन में फिल्मों की शूटिंग की परमिशन मिल गई है. जिसके बाद 'वंदे भारत' ट्रेन अब फिल्मों (Vande Bharat Train in Films) में दिखाई देगी. वेस्टर्न रेलवे के आधिकारी इस बारे में बताया कि  मुंबई से अहमदाबाद के रूट पर जाने वाली दो ट्रेन बुधवार को नहीं छाती हैं, उन्हें मेंटेनन्स के लिए यार्ड या कार शेड में पार्क किया जाता है. ऐसे में  पॉलिसी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में शूटिंग की परमिशन दी गई है.

इस डायरेक्टर ने वंदे भारत में की शूटिंग

VANDE BHARAT

बता दें , फिल्म मेकर शूजित सिरकार (Shoojit Sircar) वह पहले डायरेक्टर हैं, जिन्होंने 'वंदे भारत' में मुंबई सेंट्रल में शूटिंग की है. उनकी फिल्म में सबसे पहले लोगों को वंदे भारत ट्रेन देखने का मौका मिलेगा. हालांकि ये फिल्म कौन सी है और इसके स्टार्स कौन है, इसे लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं है. इसके अलावा आपको बता दें कि शूजित सिरकार  ने पीकू, विकी डोनर और आई वॉन्ट टू टॉक जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज जी के सामने अनुष्का शर्मा ने कह डाली इतनी बड़ी बात, एक्ट्रेस की ऐसी भक्ति देख हो जाएंगे हैरान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Celebrity News Vande Bharat DDLJ Shoojit Sircar Shah Rukh Khan DDLJ Gossips in Hindi ddlj train Scene
      
Advertisment