'महिलाएं नौकरी करेंगी तो रेप होगा, उनका पैदा होना एक अभिशाप है', इस एक्ट्रेस ने दिया बेबाक बयान

Neena Gupta on feminism: हिंदी सिनेमा की एक दिग्गज एक्ट्रेस इस वक्त अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. इस बायन ने उन्होंने नौकरी कर रही महिलाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि 'अगर वो काम करेंगी, तो उनका रेप होगा.' अब उनका ये बयान उस वक्त सुर्खियों में है.

Neena Gupta on feminism: हिंदी सिनेमा की एक दिग्गज एक्ट्रेस इस वक्त अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. इस बायन ने उन्होंने नौकरी कर रही महिलाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि 'अगर वो काम करेंगी, तो उनका रेप होगा.' अब उनका ये बयान उस वक्त सुर्खियों में है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (63)edvfe

फेमिनिज्म को लेकर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा बयान

Neena Gupta on feminism: गुडबाय', 'ऊंचाई' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. फिल्मों के अलावा वह ओटीटी पर भी अपना दमखम दिखा चुकी हैं. नीना गुप्ता करीब चार दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. हालांकि फिल्मों के अलावा वह अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. इसी बीच अब वह अपने हालिया बयान को लेकर खबरों में आ गई हैं. 

नीना गुप्ता ने 'सेक्स' पर की बात

Advertisment

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता ने भारतीय महिलाओं की सोच को लेकर दुख बयां किया. उन्होंने कहा कि ज्यादातर महिलाएं मानती हैं कि सेक्स सिर्फ पुरुषों की खुशी और बच्चे पैदा करने के लिए होता है. नीना ने कहा कि उन्हें महिलाओं की इस सोच पर दुख होता है. नीना के इस बेबाक बयान की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.

फेमिनिज्म को लेकर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा बयान

इतना ही नहीं इसके आगे नीना ने नारीवाद (फेमिनिज्म) को लेकर जो कहा वो भी काफी हैरान कर देने वाला बयान था. दरअसल, इंटरव्यू के दौरान जब नीना से ये सवाल पूछा गया कि वह इस देश में महिलाओं के लिए क्या चाहती हैं? इसका जवाब देते हुए नीना ने कहा कि   'मैं जो चाहती हूं, वह संभव नहीं है. मैं चाहती हूं कि वो सुरक्षित रहें, लेकिन यह संभव नहीं है.' वहीं आगे नीना ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'लोग कहते हैं कि महिलाओं को शिक्षित करो.अगर आप उन्हें शिक्षित करेंगे, तो वह पढ़ने-लिखने के बाद नौकरी करना चाहेंगी और अगर वो नौकरी करेंगी, तो उनका रेप होगा. मुझे लगता है कि एक महिला के रूप में जन्म लेना एक अभिशाप है.' 

'महिला होना है अभिशाप'

इस बातचीत के दौरान नीना ने 'झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि 'जब मैं वास्तविक स्थिति जानती हूं, तो मैं आशावादी बातें कैसे कह सकती हूं? यह एक अभिशाप है. झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं के साथ क्या होता है? मैं समाधान चाहती हूं, लेकिन मुझे कोई समाधान नहीं सूझ रहा है.'

ये भी पढ़ें- इंडस्ट्री को एक और झटका, मनोज कुमार के बाद इस एक्टर का भी हुआ निधन, कैंसर ने ली जान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Neena Gupta neena gupta on feminism neena gupta panchayat 4 मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
Advertisment