/newsnation/media/media_files/2025/04/04/hSFINgo3Jg1Lcw2IknY9.jpg)
Image Source Social Media
Actor Ravikumar Death: सिनेमा जगत के लिए आज का दिन बेहद दुखद है. जहां सुबह-सुबह ही ये खबर सामने आई थी कि दिग्गज एक्टर मनोज कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, वहीं अब एक एक्टर के निधन की खबर सामने आ गई है. जिसके बाद इस खबर को सुनकर इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि जाने माने एक्टर रविकुमार मेनन ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर को सुनने के बाद हर तरफ मातम पसरा हुआ है.
मशहूर साउथ एक्टर का निधन
मनोज कुमार के निधन के बाद सिनेमा जगत में शोक की लहर है. इसी बीच साउथ के फेमस एक्टर रविकुमार का निधन फैंस के साथ-साथ सेलेब्स के लिए भी काफी दुखद खबर है. आपको बता दें कि रविकुमार ने तमिल और मलयालम फिल्मों में बेहतरीन कमा किया है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 अप्रैल यानी शुक्रवार की सुबह चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में 71 साल की उम्र में रविकुमार ने अंतिम सांस ली. बता दें, रविकुमार मेनन के बेटे ने एक्टर के निधन की पुष्टि की है.
Actor #Ravikumar of #Avargal and popular serial #Chithi fame, who has played notable characters in over 100 films and numerous television serials passed away in Chennai today due to cancer.#RIPRavikumarpic.twitter.com/4Jhh6W60k3
— Chennai Times (@ChennaiTimesTOI) April 4, 2025
कैंसर ने ली जान
ऐसा बताया जा रहा है कि रविकुमार काफी समय से कैंसर का इलाज करवा रहे थे. ऐसे में कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया. उनके जाने से हार कोई गम में डूबा हुआ नजर आ रहा है. रविकुमार के चाहने वाले काफी भावुक हो गए हैं.