इंडस्ट्री को एक और झटका, मनोज कुमार के बाद इस एक्टर का भी हुआ निधन, कैंसर ने ली जान

Actor Ravikumar Death: एक ही दिन में सिनेमा जगत ने दो हस्तियों को खो दिया है. मनोज कुमार के निधन के बाद अब एक और एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.

Actor Ravikumar Death: एक ही दिन में सिनेमा जगत ने दो हस्तियों को खो दिया है. मनोज कुमार के निधन के बाद अब एक और एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
after Manoj Kumar death south actor ravi kumar menon passes away Another shock to industry......

Image Source Social Media

Actor Ravikumar Death: सिनेमा जगत के लिए आज का दिन बेहद दुखद है. जहां सुबह-सुबह ही ये खबर सामने आई थी कि दिग्गज एक्टर मनोज कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, वहीं अब एक एक्टर के निधन की खबर सामने आ गई है. जिसके बाद इस खबर को सुनकर इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि जाने माने एक्टर रविकुमार मेनन ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर को सुनने के बाद हर तरफ मातम पसरा हुआ है. 

Advertisment

मशहूर साउथ एक्टर का निधन

मनोज कुमार के निधन के बाद सिनेमा जगत में शोक की लहर है. इसी बीच साउथ के फेमस एक्टर रविकुमार का निधन फैंस के साथ-साथ सेलेब्स के लिए भी काफी दुखद खबर है. आपको बता दें कि रविकुमार ने तमिल और मलयालम फिल्मों में बेहतरीन कमा किया है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 अप्रैल यानी शुक्रवार की सुबह चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में 71 साल की उम्र में रविकुमार ने अंतिम सांस ली. बता दें, रविकुमार मेनन के बेटे ने एक्टर के निधन की पुष्टि की है.

कैंसर ने ली जान

ऐसा बताया जा रहा है कि रविकुमार काफी समय से कैंसर का इलाज करवा रहे थे. ऐसे में कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया. उनके जाने से हार कोई गम में डूबा हुआ नजर आ रहा है. रविकुमार के चाहने वाले काफी भावुक हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें: 'मनोज कुमार 'गुंडा' है, उनकी 'भारत कुमार' वाली इमेज फर्जी है', एक्ट्रेस के कपड़े पर किया था कमेंट, तो हसीना ने कह दी थी ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Manoj Kumar farmer manoj kumar dead veteran actor Manoj Kumar Manoj Kumar Passes Away Manoj Kumar Death Actor Ravikumar Actor Ravikumar Passes Away
      
Advertisment