This Actress called Manoj kumar Gunda: बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार ने 87 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने 4 अप्रैल (शुक्रवार) को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर इस वक्त हर जगह मनोज कुमार की ही चर्चा हो रही है. उनसे जुड़े तमाम किस्से सामने आ रहे हैं. इन्ही में से एक्टर से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप सब हैरान हो जाएंगे.
कौन थीं वो एक्ट्रेस?
दरअसल, ये किस्सा एक टाॅप एक्ट्रेस से जुड़ा है, जिन्होंने भारत कुमार कहे जाने वाले मनोज कुमार को 'गुंडा' कह दिया था. ये किस्सा लगभग 53 साल पुराना है. जब मनोज कुमार और जया बच्चन दोनों फिल्म ‘शोर’ में एक साथ नजर आए थे. जया बच्चन का नाम सुनते ही आपके दिमाग में उनकी तुनुकमिजाजी वाली छवि सामने आई होगी. इस बात से तो आप सब वाकिफ हैं कि जया किसी को भी कुछ भी कहने में नहीं हिचकिचाती हैं.
वो अपनी इस बेवाकी को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. हालांकि आपको बता दें कि जया आज से नहीं करियर की शुरुआत से अपनी बात को लेकर मुखर रही हैं. अपना पक्ष रखने में वो देरी तब भी नहीं करती थीं, कुछ ऐसा ही साल 1972 में आई फिल्म ‘शोर’ के सेट पर भी हुआ था, जब उन्होंने मनोज कुमार को गुस्से में गुंडा कह दिया था. तो वहीं उनकी ‘भारत कुमार’ वाली छवि को भी पूरी तरह से फर्जी करार दे दिया था.
इस वजह से भड़की थीं जया
दरअसल, जया बच्चन को फिल्म की शूटिंग के दौरान मनोज कुमार की नज़रों से असहजता महसूस हुई और वह बार-बार उनसे अपने कपड़े ठीक करने के लिए कहते रहे. ऐसे में जया बच्चन को इस बात पर गुस्सा आ गया कि उन्हें किसी भी ट्रायल शो के लिए नहीं बुलाया गया था. इसी वजह से जया बच्चन ने मनोज कुमार को गुंडा और अहंकारी तक कह दिया था. इतना ही नहीं गुस्से में जया बच्चन ने उनकी 'भारत कमार' वाली इमेज को सिर्फ दिखावा तक कह दिया था.
मनोज कुमार ने दी थी सफाई
वहीं जया द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर मनोज कुमार ने एक इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि ट्रायल शो सिर्फ एडिट करने के उद्देश्य से रखा गया था. उस वक्त मूवी भी पूरी नहीं हुई थी. उन्होंने ‘गुड्डी’ फिल्म देखने के बाद जया को ‘शोर’ के लिए कास्ट किया था और फिल्म का किरदार उनको ही जहन में रखकर लिखा गया था. वहीं इस विवाद के बाद फिर कभी मनोज कुमार और जया बच्चन किसी दूसरी फिल्म में नजर नहीं आए.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के हरिकृष्ण गोस्वामी, कैसे बने 'भारत' के मनोज कुमार? दिलीप कुमार से जुड़ा है कनेक्शन