संजय मिश्रा-नीना गुप्ता ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, शुरू की 'वध 2' की शूटिंग

Sanjay Mishra-Neena Gupta at Mahakumbh: नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने महाकुंभ पहुंच पवित्र गंगा में डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'वध 2' की शूटिंग भी शुरू कर दी.

Sanjay Mishra-Neena Gupta at Mahakumbh: नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने महाकुंभ पहुंच पवित्र गंगा में डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'वध 2' की शूटिंग भी शुरू कर दी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Neena Sanjay

Image Source- Instagram

Sanjay Mishra-Neena Gupta at Mahakumbh: प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड के भी तमाम सेलेब्स भी अब तक संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इस बीच  'पंचायत' वेब सीरीज की एक्ट्रेस नीना गुप्ता और एक्टर संजय मिश्रा ने भी महाकुंभ पहुंच पवित्र गंगा में डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'वध 2' (Vadh 2) की शूटिंग भी शुरू कर दी. दोनों कलाकारों के साथ उनकी वध 2 की पूरी टीम भी महाकुंभ पहुंची थी. 

Advertisment

वध 2 की शूटिंग शुरू

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की साल 2022 में आई थ्रिलर फिल्म वध की कहानी फैंस को बहुत पसंद आई थी. वहीं, अब फिल्म के  प्रोड्यूसर्स लव रंजन और अंकुर गर्ग  ने इसके सीक्वल वध 2 का ऐलान कर दिया है. फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म अनाउंस कर दी है. इस फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. वहीं फिल्म के बारे में बात करते हुए संजय मिश्रा ने कहा कि महाकुंभ से फिल्म की  शूटिंग शुरू हो गई है. 

संजय मिश्रा ने कही ये बात

एक्टर संजय मिश्रा महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद माथे पर तिलक लगाए दिखें. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- 'जैसा देश वैसा भेष, शुरू होने से पहले भी हम कुंभ आए थे, बहुत बदल गया है. बहुत अच्छे इंतजाम है, भीड़ बहुत है. मैं दो-तीन दिन रूकुंगा, वक्त कम है, नहीं तो इसी महाकुंभ में अपना घर बना लेता.' वहीं, फिल्म वध के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा- 'हमारी एक बेहतरीन फिल्म थी वध, जिसको फैंस ने खूब पसंद किया, अब वध 2 कर रहे हैं और कुंभ से शुरुआत हो रही है. मेरे लिए गर्व की बात है.'

ये भी पढ़ें- नीली परी बनी प्रियंका तो लाल रंग में छाई परिणीति, भाई की शादी में चोपड़ा सिस्टर्स ने लूट ली लाइमलाइट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Neena Gupta latest news in Hindi Sanjay Mishra Vadh Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh 2025 Latest News
      
Advertisment