'तू यहां नौकरानी बनने आई है...' Ex बॉयफ्रेंड नीना गुप्ता का उड़ाता था मजाक, पैसों के लिए करता था टॉर्चर

Neena Gupta: नीना गुप्ता हाल ही में नानी बनी हैं. उनकी बेटी मसाबा गुप्ता ने बेटी को जन्म दिया है. इसी बीच हाल ही में नीना ने अपने Ex बॉयफ्रेंड को याद किया है और कुछ ऐसा कहा है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-23T121107.736

नीना गुप्ता को आई Ex बॉयफ्रेंड की याद

Neena Gupta: 'गुडबाय', 'ऊंचाई' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता आज इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. फिल्मों के अलावा वह ओटीटी पर भी अपना दमखम दिखा चुकी हैं. नीना गुप्ता करीब चार दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. हालांकि फिल्मों के अलावा वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इसी बीच अब हाल ही में नीना ने एक इंटरव्यू में एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी पर बात की है और कई ऐसे खुलासे किए हैं, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गई हैं. 

Advertisment

नीना को आई एक्स BF की याद

नीना ने इंटरव्यू में अपने शुरुआती दिनों को याद किया है. उन्होंने बताया कि वह अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए बॉयफ्रेंड संग दिल्ली से मुंबई आई थीं. दोनों तब बेराजगार थे ऐसे में वो मुंबई में काम की तलाश कर रहे थे. नीना के बॉयफ्रेंड को कोई काम नहीं मिला. लेकिन नीना को पृथ्वी कैफे में काम मिल गया. वो कैफे में वेट्रेस के तौर पर काम करती थीं. 'पंचायत' एक्ट्रेस ने कहा कि वह पृथ्वी थिएटर में शाम के समय में भरता बनाया करती थीं. इसके बदले में मालिक उन्हें फ्री में खाना देता था. इन दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड जो खुद बेरोजगार था बावजूद इसके वह नीना की नौकरी का मजाक उड़ाता था.

बॉयफ्रेंड सिगरेट के लिए मांगता था पैसे

नीना गुप्ता ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'एक दिन मेरा बॉयफ्रेंड नशे में आया पूछा कि क्या मैं दिल्ली से केवल वेट्रेस बनने के लिए आई हूं. मैंने कहा कम से कम मैं काम तो कर रही हूं…तुम तो अपनी सिगरेट के पैसे भी मुझसे ही मांगते हो. 'भगवान का शुक्र है मैंने उससे शादी नहीं की.' नीना ने बताया कि उनके ब्वॉयफ्रेंड संग उनके रिश्ते के खत्म होने की वजह भी यही थी क्योंकि वह उनसे पैसे मंगता था. नीना ने इस बात को खत्म करते हुए आखिरी में कहा कि इसलिए पैसों के मामले में सतर्कता रखनी चाहिए. इसे किसी भी रिश्ते में नहीं लाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Rekha Kiss video: 70 साल की रेखा ने दिवाली पार्टी में सरेआम किसको किया किस! खुद ही देखें वीडियो

bollywood gossip News in Hindi bollywood-actress Entertainment News latest-news Neena Gupta
      
Advertisment