New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/23/dHVX8qBRtNS56NYR1sVW.jpg)
रेखा ने पार्टी में किसको किया किस?
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रेखा ने पार्टी में किसको किया किस?
Rekha Kiss video: फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बीती रात बाॅलीवुड सेलेब्स के लिए एक शानदार दिवाली पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में तमाम हसीनाएं एक से बढ़कर एक आउटफिट में नजर आईं. आलिया भट्ट से लेकर, जाह्नवी कपूर, श्रद्धा कपूर, अनन्या पांडे, शिल्पा शेट्टी, कियारा आडवाणी, शिल्पा शेट्टी जैसी तमाम एक्ट्रेसेस इस पार्टी में अपने लुक से बिजली गिराती नजर आईं. लेकिन जैसे ही इस पार्टी में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की एंट्री हुई तो सबकी नजरें उन्हीं पर थम गईं.
हमेशा की तरह रेखा इस पार्टी में भी नई नवेली दुल्हन की तरह सज-धजकर पहुंची. इस पार्टी के लिए रेखा ने ऑरेंज कलर की कांचीवरम साड़ी पहना. इसके साथ मांग में टीका लगाए रेखा दुल्हन की तरह तैयार होकर पार्टी में पहुंची थीं. उनकी खूबसूरती पर फैंस भी फिदा हो गए. रेखा की हद खूबसूरती को देख कोई नहीं कह सकता कि वह 70 साल की हैं.
वहीं लाल लिपस्टिक और हाथों में चूड़ियां....इस अंदाज में रेखा को देख बस सब देखते ही रह गए. रेखा के इस लुक की वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वायरल वीडियो पर यूजर्स भर-भरके काॅमेंट भी करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'कौन कहेगा कि ये 70 साल की हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आज भी क्या ब्यूटी है रेखा जी की.' एक और कमेंट लिखा था, 'हर दिन और भी जवां और खूबसूरत होती जा रही हैं रेखा जी.' वहीं एक यूजर ने लिखा है- '70 और 80 के दशक के लोगों का क्रश आज भी उनती ही खूबसूरत हैं.'
इसी बीच रेखा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पार्टी में सरेआम किसी को किस कर उनपर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. दरअसल, रेखा पार्टी के दौरान जिसपर प्यार लुटाती नजर आई हैं, वो शबाना आजमी हैं. रेखा जैसे ही शबाना आजमी से मिलीं उन्हें देखते ही पहले गले से लगाया फिर उनके गाल पर किस कर खूब प्यार उड़ेला. दोनों एक्ट्रेसेज का बॉन्ड देख सभी हैरान रह गए. दोनों के इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.
ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच सलमान खान छोड़ रहे देश! इस जगह जाने के लिए होंगे रवाना