नीना गुप्ता ने जब इस एक्ट्रेस की ब्रेस्ट साइज पर किया था कमेंट, सुनकर छूट गई थी सबकी हंसी, देखें Video

Neena Gupta viral video: नीना गुप्ता का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नीना गुप्ता एक एक्ट्रेस की ब्रेस्ट साइज पर कमेंट करती हुई नजर आ रही हैं.

Neena Gupta viral video: नीना गुप्ता का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नीना गुप्ता एक एक्ट्रेस की ब्रेस्ट साइज पर कमेंट करती हुई नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-04-15T152743.644

Neena Gupta viral video: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस की बात की जाए तो उस लिस्ट में नीना गुप्ता (Neena Gupta) का नाम भी शामिल होगा है. नीना ने अपने फिल्मी करियर में  'गुडबाय', 'ऊंचाई' से लेकर 'वध' 'पंचायत', 'बधाई' हो जैसी कई फिल्मों और सीरीज में काम किया है और अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. नीना गुप्ता आज इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. हालांकि फिल्मों के अलावा वह अक्सर अपने बयान को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. इसी बीच अब उनका एक और बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.

Advertisment

नीना गुप्ता ने इस एक्ट्रेस के ब्रेस्ट पर किया कमेंट

दरअसल, हाल ही में नीना गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है. एक्ट्रेस का ये वीडियो तब का है जब वह कपिल के शो में गई थीं. इसी दौरान एक्ट्रेस ने कपिल के एक सवाल का ऐसे बेबाक अंदाज में जवाब दिया था कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया था. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल नीना से पूछते हैं कि सुनने में आया है कि आप हॉलीवुड सीरीज बेवॉच में पामेला एंडरसन का किरदार निभाना चाहती हैं? कपिल के इस सवाल का जवाब देते हुए नीना कहती हैं कि नहीं-नहीं 'मेरी ब्रेस्ट उनके जितनी बड़ी नहीं है.'  

एक्ट्रेस का जवाब सुन कपिल ने यूं किया था रिएक्ट

नीना गुप्ता का यह जवाब सुनने के बाद में वहां मौजूद हर इंसान ठहाके मारकर हंसने लग जाता है. वहीं कुछ लोग तो नीना गुप्ता का यह जवाब सुनने के बाद अपने कान बंद कर लेते हैं, जिसके बाद कपिल शर्मा एक्ट्रेस से कहते हैं कि यह फैमिली शो है और इसीलिए यहां पर नॉनवेज बातें नहीं होती हैं. फिर नीना गुप्ता ने कपिल को जवाब देते हुए कहा था कि आप नॉनवेज सवाल क्यों करते हो. अब नीना का ये बयान एक बार फिर से चर्चा में है. 

ये भी पढ़ें- Jaat Bo Collection: सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने सलमान खान की 'सिकंदर' को पछाड़ा, 5 दिन में कर ली इतनी कमाई

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi Neena Gupta latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें neena gupta comment on actress breast size
      
Advertisment