Jaat Bo Collection: सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने सलमान खान की 'सिकंदर' को पछाड़ा, 5 दिन में कर ली इतनी कमाई

Jaat Box Office Collection day 5: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का रिलीज के 5वें दिन बाद भी जलवा कायम है. आइए जानते हैं फिल्म ने 5 दिनों में कुल कितना कलेक्शन कर लिया है.

Jaat Box Office Collection day 5: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का रिलीज के 5वें दिन बाद भी जलवा कायम है. आइए जानते हैं फिल्म ने 5 दिनों में कुल कितना कलेक्शन कर लिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-12T123123.468

सनी की फिल्म ने 5 दिन दिन में कमाए इतने करोड़

Jaat Box Office Collection Day 5: सनी देओल (Sunny Deol) एक दमदार फिल्म के साथ सिनेमाघरों में लौट आए है. उनकी फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 'गदर 2' के बाद एक्टर की इस फिल्म को भी दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म से सनी देओल (Sunny Deol) ने अपना साउथ डेब्यू किया है. वहीं, उनके साथ फिल्म में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) भी अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं. जाट की शुरुआती आकड़े भले ही बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की तरह ब्लॉकबस्टर न हुई हो, लेकिन पहले वीकेंड पर फिल्म ने खुद को संभालते हुए सलमान खान की सिंकदर को पछाड़ दिया है. 

Advertisment

सनी की फिल्म ने 5 दिन में कमाए इतने करोड़

बता दें कि सनी देओल की फिल्म ने जहां पहले दिन 9 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 5 करोड़ 35 हजार रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं तीसरे दिन 9.75, चौथे दिन 14 और पांचवे दिन 7.50 की कमाई की है. यानि कि कुल पांच दिनों में फिल्म 47.75 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं आज की कमाई के बाद 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

'जाट' ने 'सिकंदर' को पछाड़ा

चूंकि 'जाट' की तुलना सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' से की जा रही है, इसलिए सनी देओल की यह फिल्म सिकंदर को पछाड़ने में कामयाब रही है.जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि सिकंदर ने रिलीज के छठे दिन 6 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, 16वें दिन यानी तीसरे सोमवार को इस मूवी ने सिर्फ 26 लाख रुपये की कमाई की. 30 मार्च को रिलीज हुई 'सिकंदर' के टोटल कलेक्शन की बात करें तो वह अभी 109.36 करोड़ हुआ है.  

'जाट' की स्टार कास्ट

बता दें कि फिल्म में दर्शकों को सनी देओल की दमदार एंट्री और देसी एक्शन काफी पसंद आ रहा है, जो फिल्म के लिए सकारात्मक संकेत है. सनी देओल इस फिल्म में काफी इंटेंस अवतार में नजर आए हैं. फैंस को उनका यह अवतार काफी पसंद आ रहा है और वे इसे थिएटर्स में सेलिब्रेट कर रहे हैं. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें सनी और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू, सैयामी खेर और राम्या कृष्णन भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं.  

ये भी पढ़ें- CID में नया ACP बन पार्थ समथान ने ली एंट्री, बौखलाए दया और अभिजीत, फैंस बोले- 'एसीपी प्रद्युमन को वापस लाओ'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan Sunny Deol latest entertainment news Sikandar Jaat collection Jaat Box Office Day 5 sikandar collection day 16 jaat vs sikandar box office collection
      
Advertisment