/newsnation/media/media_files/2025/04/15/gv3Y25axNuP98AT1h0zP.jpg)
पार्थ समथान ने CID में की एंट्री तो भड़के यूजर्स
Parth samthaan entry in CID: टीवी शो 'CID (सीआईडी)' में अभिनेता पार्थ समथान की एंट्री हो चुकी है. एसीपी प्रद्युमन के किरदार में नजर आ रहे शिवाजी साटम की मौत के बाद शो में पार्थ ने बतौर एसीपी आयुष्मान बनकर एंट्री ली है. हालांकि उनकी ने शो में तहलका मचा दिया है. एसीपी आयुष्मान ने शो में एंट्री करते ही कुछ ऐसा करना शुरू कर दिया है, जिससे सीआईडी की टीम बैखला गई है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर एसीपी आयुष्मान ऐसा क्या कर रहे हैं? तो आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.
पार्थ ने एंट्री लेते ही टीम को दिखाया टशन
हाल ही में सोनी टीवी ने अपने एक्स अकाउंट पर 'CID (सीआईडी)' शो के लेटेस्ट एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप पार्थ को एसीपी के किरदार में देख सकते हैं. इस दौरान वह सीआईडी की पुरानी टीम को टशन दिखाते नजर आ रहे हैं.
पार्थ एसीपी प्रद्युमन के बेहद खास रहे अभिजीत और दया जो इस वक्त अपने बाॅस की मौत के सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं, वो उनसे कहते हैं कि कब तक एसीपी प्रद्युमन की मौत पर आंसू बहाते रहोगे. ये जो दर्द है, इमोशंस, आंसू इन सबकी पोटली बनाकर इसे ऑफिस के बाहर लटका कर आया करो.
एसीपी आयुष्मान को देख बौखलाए अभिजीत और दया
इस वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि एसीपी आयुष्मान की ये बात सुनकर अभिजीत और दया गुस्से से उसको घूरते नजर आते है. इसके साथ शो के दौरान भी दया और अभिजीत की आयुष्मान के साथ बहस होती है. इसके बाद आयुष्मान अपने तीखे अंदाज में दोनों को तंज कसते हुए कहता है कि ‘मुझे केवल परिणाम प्रभावित करते हैं. इसके बाद दया तुरंत उन्हें जवाब देते हुए कहता है कि 'चिंता मत कीजिए एसीपी साहब, कुछ ही दिनों में आपको परिणाम मिल जाएगा: एक मरा हुआ बारबोसा और उसका कटा हुआ सिर’.
दया का ये जवाब आयुष्मान को पसंद नहीं आता, फिर वह पलटकर कहते हैं, ‘आप लोग सीआईडी अधिकारी हैं, गैंगस्टर नहीं. आप बस बारबोसा को पकड़ें. कानून और व्यवस्था बाकी का ख्याल रखेगी’. इसके बाद टीम में और तनाव बढ़ता हुआ नजर आता है. बता दें कि बारबोसा वही है जिसने एसीपी प्रद्युमन की हत्या की है.
पार्थ को देख भड़के यूजर्स
वहीं जहां एक तरफ एसीपी आयुष्मान की एंट्री से टीम में अनबन देखने को मिल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ 'सीआईडी' में नए एसीपी आयुष्मान के रोल में पार्थ को देखते ही फैंस ने भी अपना गुस्सा निकाला और सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया. एक फैन ने X पर लिखा, 'सबसे खराब और वाहियात एंट्री है, जिसका कोई मतलब नहीं', एक ने लिखा है, 'मुझे लगता है कि ये नया एसीपी गद्दार है और इसका पर्दाफाश करने के लिए शिवाजी सर (एसीपी प्रद्युमन) की एंट्री होगी', एक ने लिखा, 'एसीपी प्रद्युमन को वापस लाओ.'
By the looks of it, the new acp is the gaddar and to bring him to it, OG shivaji sir will re enter to parda fash him.
— Varun Bhat. (@VarBosR) April 14, 2025
I can't put up with this trio's haughtiness and disrespect for the OG Team of #ACPPradyuman' CID.
— 🥔🥥 (@awni_arya) April 13, 2025
I hope they leave soon. #CID2
The worst and most pointless entries. #CIDRETURNS
P.S. I have no animosity towards actors. pic.twitter.com/72wZStdlnV
ये भी पढ़ें- शर्मिला टैगोर ने अपने ही पोते की फिल्म को बताया बेकार, बोलीं- 'ये बातें पब्लिकली नहीं बोलनी चाहिए'