Neena Gupta on Pritish Nandy: हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्माता प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन से इस वक्त पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. संजय दत्त से लेकर अनुपम खेर जैसे सितारे सोशल मीडिया पर प्रीतिश के निधन पर पोस्ट शेयर कर शोक जता रहे हैं. फैंस भी नम आंखों से प्रीतिश को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच उनकी नीना गुप्ता ने उनके निधन पर कुछ ऐसा लिख है, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.
नीना के साथ की थी ऐसी हरकत
प्रीतिश और नीना के तल्ख रिश्ते किसी से छिपे नहीं रहे. नीना ने प्रीतिश पर आरोप लगाया था कि जब उनकी बेटी मसाबा गुप्ता का जन्म हुआ था तो प्रीतिश ने मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट छिपवा दिया था और बाद एक मैगजीन में पब्लिश किया गया था. इसके पीछे की वजह ये थी कि नीना बिन ब्याहे मां बन गई थी. मालूम हो, नीना वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स संग रिश्ते में थीं, तभी वह प्रेग्नेंट हो गई थीं. दोनों ने शादी तो नहीं की लेकिन एक्ट्रेस ने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया.
छिपा दिया था मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट
उस दौर में नीना का यूं बिना शादी किए बच्चे को जन्म देना बड़ी बात थी. ऐसे में नीना के मुताबिक उनकी बेटी के जन्म के वक्त उसके बर्थ सर्टिफिकेट को प्रीतिश नंदी ने चुराया था और उसे 1989 में मसाबा के जन्म के बाद एक मैगजीन में पब्लिश किया गया था, जिसके बाद नीना के बिन ब्याहे मां बनने को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी. इस डॉक्यूमेंट से मसाबा के पिता की जानकारी दुनिया को मिली थी. जिसे नीना गुप्ता प्राइवेट रखाना चाहती थीं. इसकी वजह से नीना के प्रीतिश संग तल्ख रिश्ते बन गए, जो अब उनकी मौत पर भी खत्म नहीं हुआ.
/newsnation/media/media_files/2025/01/09/T8VT3q7fF1GZIk0vnehy.jpg)
मौत पर नहीं जताया शोक
हाल ही में नीना ने प्रीतिश के निधन के बाद उनकी श्रद्धांजलि पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट्स कर दिए. उन्होंने लिखा- ‘कोई RIP नहीं’… क्या आप जानते हैं कि प्रीतिश ने मेरे साथ क्या किया उन्होंने मेरी बेटी मसाबा गुप्ता का जन्म प्रमाण पत्र चुरा लिया और उसे छपवा दिया. तो कोई RIP नहीं, तुम समझो, मेरे पास इसका सबूत है.' अब नीना के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. हर तरफ लोग उनके इस पोस्ट की ही चर्चा करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की मिस्ट्री गर्ल का हुआ खुलासा, करती है ये काम, खूबसूरती में देती हैं धनश्री को टक्कर
नीना गुप्ता ने प्रीतिश नंदी की मौत पर किया आपत्तिजनक कमेंट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Neena Gupta on Pritish Nandy: हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्माता प्रीतिश नंदी का निधन (Pritish Nandy Passed Away) हो गया है. उनके निधन से पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर है. इसी बीच नीना गुप्ता ने उनकी मौत पर कुछ ऐसा लिख दिया, जिसकी वजह से बवाल खड़ा हो गया है.
नीना के साथ प्रीतिश ने की थी ऐसी हरकत
Neena Gupta on Pritish Nandy: हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्माता प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन से इस वक्त पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. संजय दत्त से लेकर अनुपम खेर जैसे सितारे सोशल मीडिया पर प्रीतिश के निधन पर पोस्ट शेयर कर शोक जता रहे हैं. फैंस भी नम आंखों से प्रीतिश को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच उनकी नीना गुप्ता ने उनके निधन पर कुछ ऐसा लिख है, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.
नीना के साथ की थी ऐसी हरकत
प्रीतिश और नीना के तल्ख रिश्ते किसी से छिपे नहीं रहे. नीना ने प्रीतिश पर आरोप लगाया था कि जब उनकी बेटी मसाबा गुप्ता का जन्म हुआ था तो प्रीतिश ने मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट छिपवा दिया था और बाद एक मैगजीन में पब्लिश किया गया था. इसके पीछे की वजह ये थी कि नीना बिन ब्याहे मां बन गई थी. मालूम हो, नीना वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स संग रिश्ते में थीं, तभी वह प्रेग्नेंट हो गई थीं. दोनों ने शादी तो नहीं की लेकिन एक्ट्रेस ने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया.
छिपा दिया था मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट
उस दौर में नीना का यूं बिना शादी किए बच्चे को जन्म देना बड़ी बात थी. ऐसे में नीना के मुताबिक उनकी बेटी के जन्म के वक्त उसके बर्थ सर्टिफिकेट को प्रीतिश नंदी ने चुराया था और उसे 1989 में मसाबा के जन्म के बाद एक मैगजीन में पब्लिश किया गया था, जिसके बाद नीना के बिन ब्याहे मां बनने को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी. इस डॉक्यूमेंट से मसाबा के पिता की जानकारी दुनिया को मिली थी. जिसे नीना गुप्ता प्राइवेट रखाना चाहती थीं. इसकी वजह से नीना के प्रीतिश संग तल्ख रिश्ते बन गए, जो अब उनकी मौत पर भी खत्म नहीं हुआ.
मौत पर नहीं जताया शोक
हाल ही में नीना ने प्रीतिश के निधन के बाद उनकी श्रद्धांजलि पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट्स कर दिए. उन्होंने लिखा- ‘कोई RIP नहीं’… क्या आप जानते हैं कि प्रीतिश ने मेरे साथ क्या किया उन्होंने मेरी बेटी मसाबा गुप्ता का जन्म प्रमाण पत्र चुरा लिया और उसे छपवा दिया. तो कोई RIP नहीं, तुम समझो, मेरे पास इसका सबूत है.' अब नीना के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. हर तरफ लोग उनके इस पोस्ट की ही चर्चा करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की मिस्ट्री गर्ल का हुआ खुलासा, करती है ये काम, खूबसूरती में देती हैं धनश्री को टक्कर